आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ के एयरपोर्ट पर सोना तस्करों के पकड़े जाने का सिलसिल लगातार जारी है। मंगलवार को इसी क्रम में कस्टम की टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 33 लाख रुपये का सोना बरामद किया है। बरामद सोना ऑक्सीजन रेग्युलेटर में छिपाकर शारजाह से लखनऊ लाया गया था, लेकिन तस्कर की घबड़ाहट के चलते वह सोने को एयरपोर्ट के बाहर नहीं ले जा सका।
पकड़ा गया 33 लाख 32 हजार रुपए मूल्य का यह सोना बेलन के आकार गलाकर ढालने के बाद ऑक्सीजन रेग्युलेटर मशीन में शातिराना ढ़ग से छिपाया गया था।
इस बारे में एयरपोर्ट कस्टम की डिप्टी कमिश्नर निहारिका लाखा ने मीडिया को बताया कि सोना लेकर यात्री उड़ान संख्या आईएक्स 1198 से लखनऊ आया था। यात्री के चेहरे पर घबराहट देखकर अधीक्षक एपी सिंह व शैलेंद्र कुमार शुक्ला को शक हुआ। यात्री स्कैनर के सामने से गुजरने में भी हड़बड़ा रहा था तो दोनों अधीक्षकों ने इंस्पेकटर केसीएम त्रिपाठी, मुख्तार आलम और नीलम सिन्हा को इशारा किया।
यह भी पढ़ें- कस्टम की टीम ने अमौसी एयरपोर्ट पर पकड़ा 71 लाख रुपये का सोना, विदेशी सिगरेट व परफ्यूम
निरीक्षकों ने तुरंत यात्री की घेराबंदी की और अन्य यात्रियों से अलग ले जाकर गहनता से पूछताछ शुरू की, जिसपर यात्री ने तस्करी कर सोना लाने की बात स्वीकार कर ली। उसके पास से कुल 698 ग्राम सोना पकड़ा गया है।