आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सुबह बुलंदशहर से पिता द्वारा दो बेटियों व पत्नी की हत्या की खबर सामने आने के बाद शाम को राजधानी लखनऊ के पड़ोसी जिले हरदोई में हुई एक घटना से लोग सहम उठे हैं। मझिला थाना क्षेत्र के पांडेयतारा गांव निवासी एक बाप ने अपनी बेटी को परिवार के ही युवक के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद भी गुस्सा शांत नहीं होने पर पिता ने सर को धड़ से अलग कर सर थाने लेकर पहुंच गया। रास्ते में जिसने भी यह खौफनाक दृश्य देखा दहल उठा। पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही अपनी जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि पांडेयतारा गांव निवासी सर्वेश कुमार पेशे से किसान है। परिवार में सर्वेश की मां, पत्नी और दो पुत्रियां व एक पुत्र है। इंटर में पढ़ने वाली बड़ी बेटी नीलम का परिवार के ही आदेश से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जानकारी होने पर सर्वेश इसका कई दिनों से विरोध कर रहा था। आज अपरान्ह उसकी मां गांव के बाहर दुकान पर बैठी थी, जबकि पत्नी, छोटी बेटी और पुत्र के साथ खेत पर गई थी।
नीलम के अकेले घर में होने की बात पता चलने पर आदेश भी वहां पहुंच गया। दोनों कमरे में अकेले थे, उसी समय पिता भी पहुंच गया। कमरे का नजारा देख सर्वेश आपे से बाहर हो गया, मामले की नजाकत भांपते हुए आदेश मौके से भाग निकला, जबकि सर्वेश ने फरसे से वारकर नीलम की हत्या कर दी। फिर उसकी चोटी पकड़कर सर लेकर थाने जाने के लिए निकल पड़ा। गांव में पिता की इस खौफनाक हरकत को देख हर कोई सहम गया। इसी बीच किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी।
यह भी पढ़ें- UP: शक में शैतान बनें बुजुर्ग ने पत्नी व दो बेटियों की हथौड़े से सिर कूंच कर दी हत्या, तीसरी की हालत गंभीर
हत्या की खबर पर सक्रिय हुई स्थानीय पुलिस ने आरोपित पिता को थाने के पास ही घेरकर रोक लिया। इस दौरान सर्वेश ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि उसने ही कमरा बंदकर बेटी की हत्या की और फरसे से वारकर सर को धड़ से अलग किया है। पुलिस के पूछने पर उसने बेबाकी से यह भी स्वीकारा की आदेश परिवार का ही युवक है, वह मौके से भाग गया नहीं तो आज उसको भी निपटा देता।
सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे एसपी हरदोई अनुराग वत्स ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही पिता को गिरफ्तार कर उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है।