देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्‍या में 25 प्रतिशत की वृद्धि, अब तक 1,57,548 की मौत

यूपी में बेकाबू कोरोना
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। कारोना संक्रमण से जान गंवाने वाले और नए मरीजों की संख्‍या में बढ़ोतरी ने एक बार फिर से चिंता पैदा कर दी है। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्‍या में करीब 25 फीसदी की आज वृद्धि देखी गयी है। इस बढ़ोतरी के साथ एक बार‍ फिर से कोरोना से मौत का मामला तीन अंका में जा पहुंचा है।

आज के केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में जहां कोरोना संक्रमण के 16,838 नये मामले आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 11 लाख 73 हजार से अधिक हो गयी है। वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना से जान गंवानों की संख्‍या 113 तक जा पहुंची है, कल यह संख्‍या 89 थी, इस प्रकार आज कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्‍या में लगभग 25 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।

इससे पहले लगातार तीन दिनों तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 100 से कम दर्ज की गई थी, लेकिन पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से 113 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही अब इस बीमारी से मरने वालों की संख्या एक लाख 57 हजार 548 हो गयी है। वहीं इस अवधि में कोरोनामुक्‍त होने वालों की संख्या अपेक्षाकृत कम रहने से 2906 सक्रिय मामले बढ़ गये हैं।

यह भी पढ़ें- कोरोना के नए मरीजों की संख्‍या में फिर उछाल, एक दिन में सामने आए 17 हजार चार सौ सात संक्रमित

इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 13,819 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक एक करोड़ आठ लाख 39 हजार 894 लोग कोरोनामुक्‍त हो चुके हैं। सक्रिय मामले 2906 बढ़ने से 1.76 लाख से अधिक हो गये हैं। इसी अवधि में 113 मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या एक लाख 57 हजार 548 हो गयी है।

लगातार तीन दिनों तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 100 से कम दर्ज की गई लेकिन पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से 113 लोगों की मौत हुई है। इस अवधि में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या अपेक्षाकृत कम रहने से सक्रिय मामले 2906 बढ़ गये हैं। वहीं सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक देश में एक करोड़ 80 लाख पांच हजार 503 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें- PM मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, देशवासियों से कही ये खास बातें