आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सोमवार को जहां भारत समेत दुनियाभर में महिलाओं के सम्मान व सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनया जा रहा है। वहीं सूबे की राजधानी लखनऊ में एक पति ने विवाद होने पर अपनी ही पत्नी की घर में गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पारा पुलिस ने पति को गिरफ्तार करते हुए असलहे को अपने कब्जे में ले लिया। घटना के पीछे शराबी पति की पैसा मांगने की वजह बतायी जा रही है। पुलिस पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि पारा इलाके में स्थित लालपुर बगिया निवासी रेलकर्मी अरविंद मिश्रा ऊंचाहार में ग्रुप डी की नौकरी कर रहा है। अरविंद का साल 2005 में शाहजहांपुर निवासी रामवीर द्धिवेदी की बेटी राखी उर्फ रूबी (35) से शादी हुई थी। जिससे उसे तीन बच्चे हैं। मोहल्लेवालों के अनुसार अरविंद शराब का लती है, इसी बात को लेकर उसकी पत्नी राखी से विवाद होता रहता था।
आज सुबह भी दोनों के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हो रहा था। बच्चे दूसरे कमरे में थे, तभी पत्नी की पिटाई करने के बाद अरविंद ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से उसके सर में गोली मार दी। गोली लगते ही राखी लहुलूहान होकर कमरे में हीं गिर पड़ी।
यह भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग व मासूम बच्चे कमरे में भागते हुए पहुंचे तो अंदर राखी मरणासन्न अवस्था में पड़ी हुई थी। लोगों ने अरविंद को पकड़ने के साथ ही पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए राखी को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, हालांकि सर में गोली लगने की वजह से तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पारा इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि पति को मौके से गिरफ्तार करने के साथ ही घटना में इस्तेमाल बंदूक को कब्जे में ले लिया गया है। अरविंद शराब पीने का आदी थी, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राखी के पिता की तहरीर पर अरविंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन से जुड़ा है मिशन शक्ति अभियान: CM योगी
राखी के पिता के अनुसार अरविंद शराब का आदी होने के साथ ही आए दिन पैसों की मांग करता था, कई बार उसे लाखों रुपए दिए जा चुके थे, लेकिन इसके बाद भी वह कुछ दिनों से पैसों की डिमांड कर रहा था। इस बात को लेकर भी वह राखी को मारता-पीटता रहता था।