आरयू वेब टीम। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक की। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के लिए कोरोना की ये दूसरी वेब हो सकती है, लेकिन दिल्ली के लिए ये चौथी लहर है। हांलाकि केजरीवाल ने लॉकडाउन से इंकार किया है।
उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय राजधानी में 3583 केस आए हैं। 16 मार्च को लगभग 425 केस थे। सीएम ने कहा कि कोरोना के केस तेजी से केस बढ़ रहे हैं। ये चिंता की बात है, सरकार की नजर बनी हुई है, जो भी उचित कदम उठाने की जरूरत है वो हम उठा रहे हैं। लॉकडाउन का कोई विचार नहीं है। भविष्य में अगर जरूरत हुई तो बातचीत के बाद ही फैसला लिया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं, हालांकि ये वेव पिछली वेव से कम खतरनाक है।
यह भी पढ़ें- बढ़ते कोरोना पर केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को दी न घबराने की सलाह, ये बातें भी कही
साथ ही कहा कि कोरोना से होने वाली मौतें घटी है। जबकि टेस्ट, ट्रेसिंग और आइसोलेशन का काम बहुत तेजी से किया जा रहा है। आम लोगों की भागीदारी जरूरी है। अनुरोध है कि सभी मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करें।केजरीवाल ने आगे कहा कि आज मीटिंग में हमने अस्पतालों में एम्बुलेंस की व्यवस्था, आइसीयू की व्यवस्था, बेड्स की व्यवस्था को लेकर पूरी प्लानिंग की है। जबकि पिछली तीन वेव को दिल्लीवालों ने खूबसूरती से हैंडल किया है। हॉस्पिटल मैनेजमेंट और टीकाकरण पर सरकार ध्यान दे रही है।
बता दें कि गुरुवार को 2790 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और नौ मरीजों की मौत हुई थी। इससे एक दिन पहले बुधवार को 1,819 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 11 लोगों की मौत हुई थी।