आरयू वेब टीम। बेकाबू होते कोरोना के बीच शनिवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने परिवार सहित मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाई। साथ ही चिकित्सकों व वैज्ञानिकों को भी धन्यवाद दिया।
डिप्टी सीएम ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर दी। मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज मैंने अपने परिवार के साथ अस्पताल में टीका लगाया गया। हमारे शानदार वैज्ञानिकों, मेडिकल टीमों और सभी के लिए धन्यवाद जिन्होंने हमारे लिए टीके बनाने के लिए अथक प्रयास किया। साथ ही कहा कि केंद्र सरकार को सभी आयु प्रतिबंधों के बिना टीका प्रदान करना चाहिए। आइए मिलकर लड़ें कोविड के खिलाफ लड़ें।
यह भी पढ़ें- PM मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, देशवासियों से कही ये खास बातें
गौरतलब है कि वर्तमान में 45 वर्ष एवं अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले महीने सरकारी एलएनजेपी अस्पताल में अपने माता-पिता के साथ टीका लगवाया था।
बता दें कि दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3567 नए मामले आए हैं और 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं स्वस्थ लोगों की बात करें तो इनकी संख्या 2904 है।