आरयू वेब टीम। भारत में कोरोना की दूसरी लहर चिंताजनक गति से रोजाना नए रिकॉर्ड बना रही है। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 2 लाख 17 हजार से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,17,353 नए मामले आने के बाद भारत में अब तक दर्ज कुल कोविड केसों की संख्या 1,42,91,917 हो गई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,185 मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत भी हुई है, और देश में कोरोना से मरने वालों की कुल तादाद 1,74,308 हो गई है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में बेकाबू कोरोना के बीच बोले केजरीवाल, अस्पताल के बेड भरे तो लगेगा लॉकडाउन
शुक्रवार को जारी आंकड़ों को जोड़ने पर अप्रैल माह के पहले 16 दिन में अब तक कुल 21,42,582 नए केस सामने आ चुके हैं, जबकि इस रोग से अप्रैल की इसी अवधि में कुल 11,840 मरीजों ने जान भी गंवाई है। वैसे, यह लगातार दूसरा दिन है, जब संक्रमण के दो लाख से ज्यादा नए केस दर्ज हुए हैं, लगातार छठा दिन है, जब कोरोना के नए केसों के आंकड़ों ने डेढ़ लाख का आंकड़ा पार किया है।
इसके अलावा, पिछले 12 दिन में देश में नए केसों का आंकड़ा 11वीं बार एक लाख के पार गया है, और यह लगातार 10वां दिन है, जब कोरोना वायरस के एक लाख से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं।