आरयू ब्यूरो, लखनऊ/हाथरस। यूपी में एक बार फिर जहरीली शराब का मामला सामने आया है। हाथरस जिले में जहरीली शराब पीने के कारण पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि सात लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल और अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है। पांच लोगों की मौत से उनके परिवारों में कोहराम मचा है। मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी गई है। मामला थाना कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नगला सिंघी, नगला प्रह्लाद, और नगला बनारसी का है, जहां ये मौतें हुई हैं।
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले कुल देवता पीर बाबा की पूजा के दौरान रिवाज के तहत शराब चढ़ाई गई थी। उसी शराब को प्रसाद के रूप में लोगों ने पी लिया था, जिससे कुछ लोगों की हालत बिगड़ गई थी। उसके एक के बाद एक कुल पांच लोगों की मौत हो गई। जहरीली शराब पीने की वजह से सात अन्य लोगों की भी हालत बिगड़ गई है, जिन्हें इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। पांच लोगों की दर्दनाक मौत के बाद परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से पांच की मौत, 15 भर्ती, इंस्पेक्टर समेत तीन निलंबित
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के ही रामहरी द्वारा से पूजन के लिए 20 क्वार्टर देशी शराब ली थी। इसको पीने के बाद मंगलवार को चार लोगों की हालत बिगड़ी, जिसमें से एक की दोपहर में और तीन लोगों की शाम को मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को किसी ने दे दी। देर रात जिलाधिकारी रमेश रंजन, एसपी विनीत जायसवाल गांव पहुंचे और मामले जांच की।
वहीं इस पूरे मामले में हाथरस पुलिस का कहना है कि एक की आज अस्पताल में मौत हो गई, दूसरे का उसके परिजनों ने कल रात अंतिम संस्कार कर दिया। तीन शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया, मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने कहा कि उनका विसरा सुरक्षित रखा गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।