आरयू ब्यूरो, लखनऊ। देश में तेजी से बढ़ता कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने सभी राजनीतिक पार्टियों से केंद्र सरकार से गरीब कोरोना पीड़ितों का खर्च उठाने की मांग की है।
मायावती ने सोमवार को एक के बाद एक तीन ट्वीट कर कहा कि देश में अति-भीषण व दर्दनाक रूप धारण करते कोरोना प्रकोप के कारण सभी पार्टियों को, दलगत राजनीति से ऊपर उठकर, केंद्र सरकार से यह मांग करनी चाहिए कि कोरोना-पीड़ित गरीबों व कमजोर वर्गों के इलाज का पूरा खर्च केंद्र स्वंय वहन करे तथा इनको कोरोना वैक्सीन भी मुफ्त में ही लगवाए।
यह भी पढ़ें- कोरोना पीड़ितों के लिए केंद्र व राज्य सरकार के प्रयास जमीनी हकीकत में भी हों लागू: मायावती
साथ ही, बीएसपी का यह भी कहना है कि यदि केंद्र की सरकार इस अनुरोध को स्वीकार नहीं करती है तो फिर सभी राज्य सरकारों को अपने ग़ैर-जरूरी खर्चों में कटौती की पहल करके इस जिम्मेवारी को इन्हें खुद ही जरूर उठानी चाहिये।
इतना ही नहीं बल्कि यदि इस मामले में दलगत राजनीति से अलग हटकर सभी दल मिलकर व आगे आकर जो भी पहल करते हैं तो फिर बीएसपी इसका स्वागत करेगी और इसमें हर संभव अपना पूरा सहयोग करेगी। यही समय की जरूरत भी है।
बता दें कि यूपी रविवार को 30,983 नए केस मिले तो ठीक होने वालों की संख्या 36,650 रही। इसके अलावा 290 मरीजों की मौत हो गई। अब तक 13,162 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब तक कुल चार करोड़ 13 लाख 62 हजार 46 लोगों की जांच हो चुकी है।