आरयू ब्यूरो, लखनऊ। योगी सरकार ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है। अब लॉकडाउन को 31 मई की सुबह सात बजे तक बढ़ाया गया है। इस दौरान पूरे यूपी में पहले से लागू पाबंदियां जारी रहेंगी। शनिवार शाम इस बारे में एसीएस होम अवनीश कुमार अवस्थी ने मीडिया को जानकारी दी।
इससे पहले यह लॉकडाउन 17 मई से एक साप्ताह के लिए बढ़ाते हुए 24 मई सुबह सात बजे तक के लिए किया गया था। हालांकि लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने के दो दिन पहले ही योगी सरकार ने एक बार फिर इसे बढ़ा दिया है।
योगी सरकार ने लॉकडाउन को लेकर निर्देश भी जारी किए हैं, जिसमें कोविड महामारी के मद्देनजर अधिकतम 25 लोगों को शादियों और अन्य समारोहों में शामिल होने की अनुमति दी गई है। जिला अधिकारियों को लिखे पत्र में, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा कि शादी और अन्य कार्यों के लिए एक समय में अधिकतम 25 आमंत्रितों को खुले और इंडोर स्थानों में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- यूपी में बढ़ा 24 मई तक लॉकडाउन, कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने गरीबों की सहायता करने का भी लिया फैसला
दूसरी ओर लंबी अवधि से लगे लॉकडाउन के चलते जहां नए कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में काफी कमी आ गयी है। वहीं कोरोना अब भी हर रोज उत्तर प्रदेश में सैकड़ों लोगों की जान ले रहा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में ही कोरोना से यूपी में 226 लोगों की मौत हुई है, इनमें सबसे अधिक लखनऊ के 21 संक्रमित शामिल हैं। वहीं दूसरे नंबर वाराणसी व मैनपुरी हैं, यहां 14-14 संक्रमितों की कोरोना ने शुक्रवार से शनिवार के बीच जान ली है, जबकि सूबे में तीसरे पायदान पर वाराणसी है। यहां 12 लोगों की मौत हुई है।
वहीं कोरोना के नए संक्रमितों के आंकड़ों की बात की जाए तो यूपी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में यूपी में कोरोना के कुल छह हजार 46 संक्रमित मिलें हैं। इनमें सबसे अधिक गोरखपुर में 755 संक्रमित मिलें हैं, जबकि दूसरे नंबर मेरठ है, यहां कोरोना के 421 नए मरीज मिलें हैं। इसके अलावा तीसरे पर देवरिया 292 व चौथे पर लखनऊ है, लखनऊ में शनिवार को 291 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार का फैसला, अब दस मई तक UP में रहेगा लॉकडाउन
सरकारी आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में यूपी में कोरोना वायरस के कुल 94 हजार चार सौ 82 सक्रिय मरीज हैं, जिनका अस्पताल व घरों में उपचार हो रहा है, जबकि यूपी में अब तक कोरोना वायरस ने 18 हजार नौ सौ 78 लोगों की जान ली है।