आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान यास का व्यापक पैमाने पर असर पड़ने की आशंका है। वहीं अगले 24 घंटे बाद यूपी में भी यास का प्रभाव देखने को मिलेगा, हालांकि, तूफान का आंशिक असर पूर्वी यूपी के जिलों में बुधवार से ही देखने को मिलना शुरू हो गया है। अनुमान के मुताबिक, समय बीतने के साथ इसका असर बढ़ता जाएगा। अगले 24 घंटे बाद बारिश और तेज आंधी आने का भी पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग के अभी तक के अनुमान के मुताबिक तूफान यास की वजह से 27, 28 और 29 मई को पूर्वी यूपी के जिलों में कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश संभव है। इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। सबसे ज्यादा असर बिहार और झारखंड की सीमा से सटे जिलों में देखने को मिलेगा। वैसे आंधी और बारिश का यह सिलसिला गाजीपुर, बलिया, सोनभद्र और चंदौली से लेकर लखनऊ और इसके आसपास तक के जिलों में देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें- विकराल रूप ले रहा ‘यास’ तूफान, ओडिशा में असर दिखना शुरू, कई इलाकों में तेज बारिश
यह जरूर है कि पूर्वी यूपी से शुरू होकर पश्चिमी यूपी तक बढ़ते हुए तूफान का असर कम होता दिखाई देगा। यानी पूर्वी यूपी और तराई के जिलों में ज्यादा, जबकि पश्चिमी यूपी में इसका बहुत कम असर देखने को मिलेगा। अभी तक के अनुमान के मुताबिक 30 और 31 मई को भी प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है, हालांकि तब तक तूफान का असर बहुत धीमा पड़ जाएगा।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार के तीसरे मंत्री की कोरोना से मौत, दूसरी लहर में चार अन्य BJP विधायकों की भी कोविड ले चुका जान
इसके अलावा एक जून से मौसम का मिजाज कैसा रहेगा, इस बारे में मौसम विभाग बाद में अनुमान जारी करेगा, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि एक जून से मौसम का मिजाज बदल सकता है। तूफान के असर की वजह से दिन और रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। पिछले दिनों तौकाते तूफान के असर की वजह से दिन और रात के तापमान में लगभग 10 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई थी। इस बार भी तीन दिनों तक आंधी बारिश के जारी रहने से तापमान में काफी गिरावट देखी जा सकती है। दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के नीचे जबकि रात का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के नीचे ही दर्ज किया जाएगा।