आरयू स्पोर्ट्स डेस्क। भारत में कोरोना वायरस की तबाही मचाने के चलते रोके गए आइपीएल के बाकी क्रिकेट मैचों को पूरा कराया जाएगा। बीसीसीआइ ने शनिवार को ऐलान किया है कि आइपीएल 2021 के बाकी बचे मुकाबले यूएई में होंगे, जिन्हें सितंबर व अक्टूबर में कराया जाएगा।
आइपीएल के साथ-साथ महामारी के बीच पूरे साल घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के भविष्य पर चर्चा करने के लिए पहले दिन आयोजित विशेष आम बैठक (एसजीएम) में यह निर्णय लिया गया।
टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआइ ने सितंबर-अक्टूबर की विंडो को चुना था, उस दौरान भारत में मानसून रहता है जिस वजह से बीसीसीआइ ने यूएई में आइपीएल को शिफ्ट करना बेहतर समझा है।
यह भी पढ़ें- BCCI का बड़ा फैसला, कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद IPL 2021 टाला
वहीं टूर्नामेंट के दौरान विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर बीसीसीआइ अन्य अंतरराष्ट्रीय बोर्डों से भी बातचीत करेगा, हालांकि ये उम्मीद की जाती है कि संभावित अनुपलब्धता सीजन को फिर से शुरू करने में डील-ब्रेकर नहीं होगी।इसके अलावा, बीसीसीआइ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) को भी इस साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप पर निर्णय लेने के लिए जून के अंत तक बोर्ड का समय देने का प्रस्ताव देगा।
यह भी पढ़ें- भारी विवाद के बीच जांच में कोरोना निगेटिव निकली टीम इंडिया,BCCI ने जारी किया बयान
मालूम हो कि आइपीएल के बायोबबल में हुई कोरोना वायरस की एंट्री के बाद चार मई को इस लीग को स्थगित कर दिया गया था। केकेआर के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर इस महामारी की चपेट में सबसे पहले आए थे।
इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के ऋद्धिमान साहा और चेन्नई सुपर किंग्स के कोचिंग स्टाफ में मौजूद माइक हसी और लक्ष्मीपति बालाजी संक्रमित पाए गए थे। पहले चरण में 29 मुकाबले खेले गए थे।