सपा सांसद आजम खान की मेदांता में हालत नाजुक, ऑक्‍सीजन सपोर्ट पर रखे गए

आजम की हालत नाजुक
(फाइल फोटो)।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व रामपुर सांसद आजम खान की स्थिति अभी चिंताजनक बनी हुई है। शनिवार (29 मई) को लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल ने आजम खान का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है। हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि आजम खान की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया हैं। ऐसे में अगले 72 घंटे इलाज के लिहाज से काफी अहम हैं।

अस्पताल प्रशासन की मानें तो यहां उन्हें पांच लीटर प्रति मिनट के ऑक्सीजन सपोर्ट पर आईसीयू वार्ड में रखा गया है। अगर ऑक्सीजन की और जरूरत पड़ती है तो, इसकी मात्रा बढ़ाई जा सकती है। मेदांता के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने मीडिया को बताया कि आजम खान के फेफड़ों में फाइब्रोसिस नामक रोग की शिकायत पिछले दिनों मिली थी।

साथ ही लंग्स में कैविटी भी पाई गई थी, जिसके चलते सपा नेता की बॉडी में ऑक्सीजन सपोर्ट को दो लीटर से बढ़ाकर पांच लीटर किया गया था, लेकिन तबीयत क्रिटिकल होने के चलते उन्हें एक बार फिर आईसीयू में शिफ्ट किया गया है, ताकि और अच्छे से उनका इलाज किया जा सके। तो वहीं, सांसद आजम खान के पुत्र मो. अब्दुल्लाह आजम खान की स्थिति स्थिर है।

यह भी पढ़ें- यूपी की जेल में हुए डबल मर्डर-एनकाउंटर पर अमिताभ ठाकुर ने की न्यायिक जांच की मांग, पूर्व IPS अफसर ने मुख्तार अंसारी को लेकर भी पूछा सवाल

वहीं रामपुर के सांसद आजम खान की हालत गंभीर होने की जानकारी लगते ही शनिवार को उनके समर्थक भी चिंतित हो उठें हैं। सोशल मीडिया पर आजम खान को बचाने के लिए लोग तरह-तरह के मैसेज पोस्‍ट व ट्विट कर रहें हैं।

यह भी पढ़ें- आजम के समर्थन में उतरे मुलायम, कार्रवाई को बताया साजिश, कहा जुल्‍म के खिलाफ पूरे देश में होगा आंदोलन खुद करूंगा अगुवाई

बता दें कि सीतापुर जेल में बंद सांसद आजम खान पिछले महीने के अंत में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उनके साथ उनके बेटे अब्दुल्ला खान भी संक्रमित हुए। शुरु में तो दोनों ने लखनऊ इलाज करवाने से मना कर दिया था, लेकिन नौ मई को उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। जिसके बाद उनको लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

यह भी पढ़ें- सपा की होर्डिंग से पूर्व कैबिनेट मंत्री के गायब होने पर कांग्रेस ने कहा, अखिलेश व RSS की सहमति से जेल भेजे गए आजम खान

मालूम हो कि आजम खान फरवरी 2020 से ही सीतापुर जेल में बंद है। उन पर रामपुर में अवैध जमीन कब्जाने और फर्जी प्रमाण पत्र बनाने जैसे कई आरोप लगे हैं। उनकी पत्नी डॉ. तंजीम फातिमा भी जेल में बंद थीं, लेकिन कुछ समय पहले ही उन्हें जमानत मिल गई थी और वो अब जेल से बाहर हैं, लेकिन आजम खान और अब्दुल्ला आजम अस्‍पताल में भर्ती होने से पहले तक जेल में ही थे।

यह भी पढ़ें- सांस लेने में दिक्कत की शिकायत पर आजम खान लखनऊ के मेदांता में भर्ती