आरयू वेब टीम। दिल्ली से गोवा जा रही राजधानी एक्सप्रेस शनिवार को दुर्घटना का शिकार हो गई। महाराष्ट्र के रत्नागिरी के जिले के निकट आज राजधानी एक्सप्रेस एक सुरंग से जब गुजर रही थी तभी पटरी से उतर गई। गनीमत रही कि यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
एक अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि यह ट्रेन दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से गोवा के मडगांव जा रही थी। सुबह जब यह ट्रेन रत्नागिरी के पास करबुदे सुरंग में घुसी तो पटरी से उतर गई। अधिकारी के अनुसार घटना में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। दुर्घटना मुंबई से करीब 325 किलोमीटर दूर हुई है।
यह भी पढ़ें- मालगाड़ी की चपेट में आया नीलगाय का झुंड, बेपटरी हुआ वैगन, ट्रेनों का आवागमन भी बाधित
इस मार्ग पर ट्रेनों का संचालन करने वाले कोंकण रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक बड़ा पत्थर पटरियों पर गिर गया था, जिसके कारण ट्रेन पटरी से उतरी। अधिकारी ने कहा, राजधानी एक्सप्रेस के दुर्घटनास्थल पर एक रेल रख-रखाव वाहन (आरएमवी) पहुंच गया है। ट्रेन को फिर से पटरी पर लाने के उपकरण के साथ एक दुर्घटना राहत चिकित्सा वैन (एआरएमवी) रत्नागिरी से दुर्घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई। उन्होंने कहा, ‘‘कोंकण रेलवे के अधिकारी भी लाइन को साफ करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।’
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के सिंध में भीषण हादसा, ट्रेनों में टक्कर से 30 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल
मार्ग में कई नदियां, घाटियां और पहाड़
बता दें कि मुंबई (महाराष्ट्र) के पास रोहा और मैंगलोर (कर्नाटक) के पास थोकुर के बीच 756 किलोमीटर लंबे मार्ग पर रेल संचालन की जिम्मेदारी कोंकण रेलवे की है। यह मार्ग महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक में फैला है और इस मार्ग में कई नदियां, घाटियां और पहाड़ पड़ते हैं।