आरयू वेब टीम। दो दिन की राहत के बाद एक बार फिर कोरोना के नए मरीजों की संख्या में बढोत्तरी हुई। वहीं मौत के आंकड़े ने भी लोगों की चिंता बढ़ा रखी है। देश में एकबार फिर से 50 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले है।
पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 50 हजार 40 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस अवधि में 57 हजार 944 लोग करोना संक्रमण से उबरने में सफल रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के कारण 1258 मरीजों की मौत हो गई है।
रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के बाद, देश में अबतक सामने आए कोरोना के कुल मामले बढ़कर तीन करोड़ दो लाख 33 हजार 183 हो गए हैं। इन मामलों में से दो करोड़ 92 लाख 51 हजार 29 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं, जबकि तीन लाख 95 हजार 751 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इस वक्त देश में एक्टिव मामलों की संख्या पांच लाख 86 हजार 403 है।
यह भी पढ़ें- देश में लगातार तीसरे दिन मिले 51 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में 1,329 की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की राष्ट्रीय दर सुधरकर 96.75 फीसदी हो गई है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर कम होकर 2.91 प्रतिशत रह गयी है। दैनिक संक्रमण दर 2.82 प्रतिशत है। यह लगातार 20वें दिन पांच प्रतिशत से कम है।
वहीं भारत में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए थे। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।