आरयू वेब टीम।
पिछले दिनों प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोली में जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को संत्वाना देने आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विशेष विमान से मंदसौर पहुंचे। सीएम के पहुंचने पर कर्फ्यू हटा लिया गया है। सीएम के साथ उनकी पत्नी साधन भी इस दौरान मौजूद रहीं।
सीएम चौहान जिले के बडवन गांव पहुंचे जहां छह जून को किसान आंदोलन के दौरान पुलिस गोलीबारी में मारे गये किसान नश्याम धाकड़ के परिजन से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देने के साथ ही धाकड़ के परिजन को एक करोड़ रुपये के मुआवजे का चेक भी दिया। सीएम मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी में किसान आंदोलन के दौरान छह जून को मारे गए अन्य पांच किसानों के परिजनों को भी एक-एक करोड़ रुपये देंगे।
यह भी पढ़ें- मंदसौर में आक्रोशित किसानों ने डीएम के कपड़े फाड़े, राहुल की नो इंट्री
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिस किसी ने भी उनके प्रियजनों की हत्या की है उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री आज गोलीकांड में मारे गए अन्य किसानों के परिजनों से भेंट करने के लिए पिपलिया मंडी, लोध, बरखेडा पंथ, नयाखेडा और बूढा गांव भी जाएंगे।
इस संबंध में मुख्यमंत्री ने बैठक में निर्देश दिये कि किसानों हित के लिये की गयी घोषणाओं का क्रियान्वयन तेजी से किया जाए। संबंधित आदेश तुरंत जारी किए जाए। किसानों तक फसलों के सम्बन्ध में सही और वैज्ञानिक जानकारी पहुंचाने के लिये विलेज नॉलेज सेंटर बनाये जाएंगे।
यह भी पढ़ें- आखिरकार MP सरकार ने माना पुलिस की गोलियों ने ली थी पांच किसानों की जान
इसकी तैयारी कृषि विभाग द्वारा की जा रही है। इन सेंटरों के माध्यम से किसानों को मौसम की जानकारी, फसलों की संभावनाओं और भूमि के उपयोग के विषय में भी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा बिना किसान की सहमति के लिये विकास परियोजनाओं की भूमि नहीं ली जा सके, इसके लिए कानून में संशोधन किया जायेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी नगरीय निकायों और विकासखंड मुख्यालयों में किसान बाजार बनाए जाएंगे। इन बाजारों में किसान खुद फल, सब्जी जैसी अपनी उपजें बेच सकेंगे। नगरीय निकायों में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग तथा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण विकास विभाग किसान बाजार बनाए जाएंगे। जिन मण्डियों में नीलामी नहीं हो रही है वहाँ पर भी किसान फल, सब्जी जैसी अपनी उपज बेच सकेंगे। इन बाजारों का संचालन सहकारी समिति करेगी।
यह भी पढ़ें- थाना फूंकने की धमकी पर कांग्रेस विधायक के खिलाफ मुकदमा, हार्दिक पटेल भी गिरफ्तार