आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज भाजपा के साथ ही सपा व कांग्रेस पर भी निशाना साधा है। मायावती ने शनिवार को कहा है कि भाजपा उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी को निष्पक्षता से काम करने दे। साथ ही बसपा सुप्रीमो ने अन्य विपक्षी दलों की ओर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के अलावा उत्तर प्रदेश में कांग्रेस व सपा की सरकार में भी सरकारी तंत्र का घोर दुरुपयोग हुआ है।
सोशल मीडिया पर खासी सक्रिय रहने वाली मायावती ने आज चार ट्विट करते हुए अपनी बात रखने के साथ ही सत्ता व विपक्षी दलों पर हमला बोला। मायावती ने अपने पहले ट्विट में कहा कि सर्वविदित है कि यूपी में चाहे कांग्रेस की सरकार रही हो या सपा की अथवा वर्तमान में भाजपा की, पुलिस व सरकारी तंत्र को निष्पक्षता से काम नहीं करने देने व इनका घोर दुरुपयोग करने के कारण ये सभी सरकारें यहां की जनता को कानून का राज देने में अति-विफल रही हैं।
यह भी पढ़ें- मुकुल गोयल ने संभाला यूपी के डीजीपी का चार्ज, बताईं ये प्राथमिकताएं
वहीं अपनी पिछली सरकार की तारीफ करते हुए मायावाती ने कहा कि बीएसपी के शासनकाल में कानून द्वारा कानून का राज स्थापित करने के लिए सरकारी तंत्र को निष्पक्षता से काम करने की छूट दी गई तथा कानून तोड़ने पर पार्टी के एमपी को भी जेल भेजा गया। अतः भाजपा नए डीजीपी व अन्य सरकारी तंत्र को स्वतंत्रता व निष्पक्षता से काम करने दे, बीएसपी की मांग।
यह भी पढ़ें- IPS अफसर मुकुल गोयल को मिली UP पुलिस के मुखिया की जिम्मेदारी, बनाए गए DGP, जानें इनसे जुड़ी कुछ खास बातें
वहीं अपने तीसरे ट्विट में मायावती ने कांग्रेस को एक बार फिर निशाने पर लेते हमला बोला। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि पंजाब में बिजली के गंभीर संकट से आमजन-जीवन, उद्योग-धंधे व खेती-किसानी आदि बुरी तरह से प्रभावित, जो यह साबित करता है कि वहां की कांग्रेस सरकार आपसी गुटबाजी, खींचतान व टकराव आदि में उलझकर जनहित व जनकल्याण की ज़िम्मेदारी को तिलांजलि दे चुकी है, जिसका जनता को संज्ञान लेना जरूरी।
यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर मायावती ने किया बड़ा ऐलान, ओवैसी की AIMIM के गठबंधन को लेकर भी स्थिति की स्पष्ट, सतीश मिश्रा की बढ़ाई जिम्मेदारी
अपने अंतिम ट्विट में मायावती ने पंजाब की जनता से वोट की अपील करते हुए लिखा कि पंजाब के बेहतर भविष्य व राज्य में वहां के लोगों की भलाई इसी में निहित है कि वे कांग्रेस पार्टी की सरकार से मुक्ति पाएं तथा आगामी विधानसभा आमचुनाव में शिरोमणि अकाली दल व बीएसपी गठबंधन की पूर्ण बहुमत वाली लोकप्रिय सरकार बनाना सुनिश्चित करें, ऐसी मायावती की सभी से गुजारिश है।