IPS अफसर मुकुल गोयल को मिली UP पुलिस के मुखिया की जिम्‍मेदारी, बनाए गए DGP, जानें इनसे जुड़ी कुछ खास बातें

मुकुल गोयल
मुकुल गोयल।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। तमाम अटकलों के बाद उत्‍तर प्रदेश पुलिस के मुखिया की जिम्‍मेदारी आइपीएस अफसर मुकुल गोयल को मिली है। 1987 बैच के आइपीएस अधिकारी मुकुल गोयल को यूपी का नया डीजीपी बनाया गया है। बुधवार शाम इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है। डीजीपी पद की रेस में मुकुल गोयल का नाम पहले ही सबसे आगे चल रहा था।

आइपीएस मुकुल गोयल वर्तमान में बीएसएफ के एडीशनल डीजी आपरेशन्स के पद पर कार्यरत हैं। मुकुल गोयल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शामली जिले के रहने वाले हैं। बीएसएफ के एडीजी मुकुल गोयल आजमगढ़ के एसपी और वाराणसी, गोरखपुर, सहरानपुर, मेरठ जिलों के एसएसपी रह चुके हैं। वह कानपुर, आगरा, बरेली रेंज के डीआइजी और बरेली जोन के आइजी भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें- आखिरकार कार्यवाहक DGP हितेश चंद्र अवस्थी पर ही सीएम योगी ने जताया भरोसा, सौंपी यूपी पुलिस की पूर्णकालिक कमान

इसके अलावा मुकुल गोयल केंद्र में आइटीबीपी, बीएसएफ, एनडीआरएफ में भी महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारी निभा चुके हैं। साथ ही उत्‍तर प्रदेश में एडीजी रेलवे, सीबीसीआइडी और अखिलेश  सरकार में यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर मायावती ने किया बड़ा ऐलान, ओवैसी की AIMIM के गठबंधन को लेकर भी स्थिति की स्‍पष्‍ट, सतीश मिश्रा की बढ़ाई जिम्‍मेदारी

मुकुल गोयल के बनने से पहले डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी सेवानिवृत्त हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद उन्होंने एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को पदभार सौंपा।

यह भी पढ़ें- आखिरकार कार्यवाहक DGP हितेश चंद्र अवस्थी पर ही सीएम योगी ने जताया भरोसा, सौंपी यूपी पुलिस की पूर्णकालिक कमान

सीनियर आइपीएस मुकुल गोयल मूल रूप से शामली के रहने वाले हैं। अब उनका आवास मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित भरतिया कॉलोनी में है। वहां उनकी मां रहती हैं। मुकुल गोयल का जन्म शामली स्थित मोहल्ला डुब्बू दरवाजा स्थित घर में हुआ। अब इस घर में उनके रिश्‍तेदार रहते हैं।

मुकुल गोयल की प्राथमिक शिक्षा शहर के ही वैश्य मांटेसरी स्कूल में हुई। वर्तमान में इसका नाम वीवी इंटर कालेज शामली है। इसके बाद वह अपने पिता महेंद्र कुमार गोयल के पास धनबाद चले गए जो माइनिंग इंजीनियर थे।

इन दिनों मुकुल गोयल परिवार समेत दिल्ली स्थित सरकारी आवास में रहते हैं। मुकुल गोयल ने आइआइटी की पढ़ाई खड़गपुर से की और वर्ष 1987 में वह भारतीय पुलिस सेवा में आए। मुकुल गोयल मेरठ में कप्तान और डीआइजी के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। पांच मई, 2002 से 24 सितंबर, 2003 तक वे मेरठ के एसएसपी रहे। प्रमोट होकर यहीं डीआइजी बने। छह महीने बाद उनका तबादला हो गया था।

यह भी पढ़ें- एचसी अवस्थी हुए रिटायर, प्रशांत कुमार बनाए गए UP के कार्यवाहक DGP