आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। राजधानी के चारबाग स्टेशन पर आज एक दिल दहलाने वाला हादसा हो गया। प्रेमिका को इम्प्रेस करने के चक्कर में ट्रेन पर चढ़कर सेल्फी ले रहा युवक हाईटेंशन तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे से प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस की सहायता से लोगों ने युवक को सिवित अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। वहीं अपने सामने प्रेमी की दर्दनाक मौत देख युवती भी बेसुध हो गई।
इंस्पेक्टर जीआरपी ने बताया कि फैजुल्लागंज के मौर्या टोला निवासी ननकऊ मौर्या का बेटा संदीप(27) त्रिवेणीनगर निवासी अपनी गलफ्रेंड मोहिनी उसके मां-बाप और दो भाईयों के साथ ही वैष्णों देवी दर्शन करने जा रहा था। सभी दोपहर में ट्रेन पकड़ने प्लेटफार्म नंबर सात पर पहुंचे थे। ट्रेन आने में समय लगने के दौरान मोहिनी व उसके परिवारवाले प्लेटफार्म पर ही ट्रेन का इंतजार कर रहे थे जबकि संदीप मेन लाइन के बगल वाली पटरी पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़कर सेल्फी लेने लगा।
यह भी पढ़े- घरवालें बने प्यार में रोड़ा तो सुसाइड नोट लिख युगल ने काट ली हाथ की नस
लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही संदीप ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। संदीप को जीआरपी के जवानों ने परिजनों की सहायता से सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां लगभग 95 प्रतिशत झुलसे संदीप की शाम को मौत हो गई।
संदीप-मोहिनी की होने वाली थी शादी
जनपथ में एक टिफिन सर्विस में नौकरी करने वाले संदीप के भाई राममूरत ने बताया कि संदीप और मोहिनी दोनों एक दूसरे को बेहद पसंद करते थे। जल्द ही दोनों की शादी होने वाली थी। जिसकी तैयारी भी चल रही थी, लेकिन इस हादसे ने सबके अरमानों पर पानी फेर दिया।
यह भी पढ़े- नाबालिग प्रेमी युगल ने गोमती में कूदकर दी जान
पहली बार हाइटेंशन तार से जिंदा छूटा था कोई
स्टेशन के पुराने दुकानदारों ने बताया कि हाईटेशन की चपेट में आने से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। लेकिन यह पहला मौका है जब कोई अस्पताल तक जिंदा पहुंचा। शुरू में संदीप को मरा हुआ समझकर कुछ पल के लिए मालगाड़ी पर ही छोड़ दिया गया।
इस दौरान फोटों खीचने और वीडियों बनाने वालो का मजमा लग गया। तभी युवक के शरीर में हलचल देख लोगों ने इसे चमत्कार मानते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया। हालांकि कुद घंटों के बाद ही अस्पताल में उसकी मौत हो गई, लेकिन हाईटेंशन से जिंदा छूटने की घटना को लोग प्रेमी-प्रेमिका के मजबूत रिश्ते से जोड़कर भी देख रहे थे।