मुंबई से वेब सीरीज की शूटिंग करने लखनऊ पहुंची टीम के पांच सदस्य मिले कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

चूना वेब सीरीज की शूटिंग

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखनऊ में कोरोना संक्रमण को देखते हुए काफी सतर्कता बरती जा रही। वहीं चूना वेब सीरीज की शूटिंग के लिए मुंबई से लखनऊ पहुंचे 92 लोगों को क्‍वारेंटाइन किया गया। इन सभी लोगों के मिलने वालों की भी जांच की जाएगी। एसआर ग्रैंड में रुकी टीम के पांच सदस्य पॉजिटिव मिले हैं। शूटिंग का काम रोककर सभी को क्‍वारेंटाइन किया गया।

शूटिंग के लिए आई टीम 41 सदस्य होटल एसआर ग्रैंड चारबाग में रुके हुए हैं। होटल मिलेनियम रेजीडेंसी मटियारी में 19 लोग और गोमतीनगर स्थित होटल हिल्टन में 32 लोगों की टीम रुकी है। गौरतलब है कि चूना वेब सीरीज की शूटिंग मलिहाबाद स्थित मिर्जागंज इलाके में चल रही थी। कोरोना संक्रमण के बारे में सीएमओ डॉ. संजय भटनागर की ओर से पुलिस कमिश्‍नर को चिट्ठी भेजी गयी है। पत्र के अनुसार 92 लोग मुंबई महाराष्ट्र से शूटिंग के सिलसिले में आए थे।

यह भी पढ़ें- फिल्‍म 14 फेरे की शूटिंग के लिए नई दिल्‍ली में बदले गए लखनऊ जंक्‍शन के बोर्ड ने लोगों को चौंकाया

जिनमें से एसआर ग्रैंड में रुकी टीम के पांच सदस्य पॉजिटिव मिले हैं। पांच लोग पॉजिटिव पाये जाने के बाद ऐसे में शूटिंग का कार्य तत्काल प्रभाव से रुकवाया जाना अतिआवश्यक है। सीएमओ ने पुलिस बल की मदद से टीम को क्‍वारेंटाइन करवाने में मदद करने का अनुरोध किया है, जिससे संक्रमण को उसी स्थिति में काबू किया जा सके।

जिसके बाद जिला प्रशासन को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक शूटिंग में शामिल अभिनेता व अन्य से मिलने लगातार लोग आते रहे। अब उन सभी की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के तहत जांच होगी। कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने स्टार कास्ट के साथ लंच और डिनर किया। उनकी भी जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का ऐलान, शूटर दादी चंद्रो तोमर के नाम पर होगा नोएडा शूटिंग रेंज