भारत में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए 46,164 नए संक्रमित, 607 की गई जान

कोरोनो वायरस

आरयू वेब टीम। कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर देश में तेजी दिख रही है। दूसरी लहर का पीक निकलने के तीन महीने बाद भी हालात सामान्य नहीं हो रहे हैं। लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों में बड़ी उछाल देखने को मिली है। गुरुवार को देश में 46 हजार से भी ज्‍यादा कोरोना के नए संक्रमितों की पुष्टि की गयी है। इसके अलावा छह सौ से अधिक लोगों की कोरोना संक्र‍मण में आने के चलते मौत हो गयी है। वहीं केरल में संक्रमण की स्थिति बेकाबू हो चुकी है। बीते दो दिन में नए मामलों में 20 हजार से भी ज्यादा का उछाल देखने को मिला है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को 24 घंटे में कोरोना के 46,164 नए मामले आए हैं, जबकि 607 लोगों की मौत हो गई। वहीं 34,159 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 3,33,725 हो गयी है। वहीं देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,36,365 हो गई है और अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,17,88,440 हो गई है।

यह भी पढ़ें- कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में सामने आए 43 हजार केस, 533 संक्रमितों की गई जान

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 37,593 नए मामले आए थे, जबकि 648 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 34,169 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए थे। बुधवार को देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3,22,327 थी।

देश में केरल के हालात सबसे ज्‍यादा खराब हैं। गुरुवार को बीते 24 घंटे में केरल में कोरोना के 31445 नए मामले सामने आए हैं। जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 38,83,429 हो गई, जबकि 215 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 19,972 पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें- कोरोना के मामलों में फिर तेजी ने बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में सामने आए 37,593 संक्रमित, मौतें की संख्‍या में भी उछाल