आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पिछले चार साल में उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य नहीं रह गया और यह निवेश के लिए एक आकर्षक डेस्टिनेशन बन गया है। सही मायने में आपदा को अवसर पर और आज यूपी इज टू बिजनेस में देश का दूसरा राज्य बन गया है। न सिर्फ यूपी का बजट बढ़ा है बल्कि टैक्स कलेक्शन में भी बढ़ोतरी हुई है।
उक्त बातें शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश की पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का दिल्ली से वर्चुअल उद्घाटन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ में कही। साथ ही जेपी नड्डा ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि यूपी योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में न सिर्फ यूपी का बजट बढ़ा है बल्कि टैक्स कलेक्शन में भी बढ़ोतरी हुई है। विपक्षी पार्टियों पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि कुछ लोग सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं और पॉलिटिकल टूरिज्म करते हैं। इस दौरान नड्डा ने योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में एक भी दंगा नहीं होने की भी तारीफ की।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने योगी के समर्थन में ऑस्ट्रेलिया के सांसद के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ के कामकाज से प्रभावित होकर के ऑस्ट्रेलिया के सांसद ने कहा था कि अगर उनके देश में योगी आदित्यनाथ जैसा प्रधानमंत्री होता तो वे कोरोना का बेहतर प्रबंधन करते। इसके साथ ही साथ जेपी नड्डा ने अपने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आहवान करते हुए कहा कि मोदी और योगी के कामकाज का फायदा यूपी के सभी लोगों को मिले इसके लिए मिलकर के काम करें।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में बूथ अध्यक्षों से जेपी नड्डा ने कहा, सभी पार्टियां परिवारवाद से ग्रस्त, भाजपा ही ऐसी…
वहीं नड्डा ने जिला पंचायत और ब्लाक प्रमुख चुनाव में बंपर जीत के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि सपा-बसपा को सिरे से नकारकर जनता ने हमें काम करने का संदेश दिया है। हमें जिम्मेदारी समझते हुए पूरी ताकत से जुटना होगा। कोरोना की पहली और दूसरी लहर में दुनिया के समृद्ध और विकसित देशों की तुलना भारत से करते हुए कार्यकर्ताओं को समझाया कि कैसे सबसे अधिक 130 करोड़ आबादी होने के बावजूद मोदी सरकार ने कैसे कोविड प्रबंधन किया। संसाधनों को सीमित समय में कई गुना बढ़ाकर कोरोना को काबू किया। आक्सीजन की जरूरत से ज्यादा मांग और ओछी राजनीति का जिक्र कर बिना नाम लिए आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लिया।