आरयू वेब टीम। कोरोना काल में रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए आज अच्छी खबर है। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) ने आइसीएसई 10th, ISC 12th बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। शनिवार दोपहर परिषद ने तीन लाख से अधिक छात्रों के रिजल्ट की घोषणा की है। स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट एसएमएस के माध्यम से भी पा सकेंगे।
इस साल आइसीएसई में 99.98 फीसदी बच्चे पास हुए हैं, जबकि आइएससी का पास पर्सेंटेज 99.76 फीसदी रहा है। आइसीएसई के परिणामों के मुताबिक छात्र और छात्राओं दोनों का पास परसेंटेज 99.98 फीसदी रहा है। वहीं, आइएससी में छात्रों का पास परसेंटेज 99.86 फीसदी और छात्राओं का पास परसेंटेज 99.66 फीसदी रहा है। इस बार का रिजल्ट पिछले दो सालों के मुकाबले अच्छा रहा है। साल 2020 में 99.93 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे,जबकि साल 2019 में 98.54 फीसदी स्टूडेंट पास हुए थे।
इस तरह चेक करें रिजल्ट
- आइसीएसई की आधिकारिक वेबसाइट http://www.cisce.org या http://www.results.cisce.org पर जाएं।
- होम पेज पर आपको ‘रिजल्ट 2021’ लिखा नजर आएगा। उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको आइसीएसई या आइएससी में से किसी एक का चयन करना होगा।
- इसके बाद आपसे विशिष्ट आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा दर्ज करने को कहा जाएगा।
- इतना करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट खुलकर आ जाएगा।
- रिजल्ट अच्छे से देखने के बाद आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
SMS भेजकर भी देख सकेंगे रिजल्ट
आइसीएसई का रिजल्ट अपने मोबाइल फोन पर प्राप्त करने के लिए आपको आइसीएसई लिखकर 09248082883 पर एसएमएस करना होगा। मैसेज डिलीवर होने के थोड़ी ही देर में आपका रिजल्ट फोन पर भेज दिया जाएगा। इसी तरह आइएससी रिजल्ट 2021 प्राप्त करने के लिए आपको आइएससी लिखकर 09248082883 पर एसएमएस करना होगा। इसके बाद कुछ देर का इंतजार करना होगा।