आरयू ब्यूरो, लखनऊ। परिजनों के विरोध के बावजूद जिस युवती से युवक ने करीब दो महीने पहले लव मैरिज की थी, बीती रात उसकी ही गला रेतकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित पति लाश को कमरे में बंदकर फरार हो गया। बुधवार को हत्या की बात सामने आने के बाद हर कोई सन्न रह गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पारा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही पति समेत अन्य आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर पारा के मुताबिक मुन्नू खेड़ा इलाके में स्थित आवास विकास कॉलोनी में दुर्गेश यादव किराए का कमरा लेकर पत्नी दीपिका रावत (26) के साथ रहता था। बीती 31 मई को ही दोनों ने परिजनों के विरोध के बावजूद प्रेम विवाह किया था।
आज सुबह उन्नाव निवासी दीपिका का भाई बच्चूलाल रावत उसका हालचाल लेने मुन्नू खेड़ा पहुंचा था। काफी आवाज देने के बावजूद कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर बच्चूलाल ने दरवाजे के नीचे से झांककर देखा तो दीपिका का जमीन पर पैर नजर आ रहा था। किसी अनहोनी की आशंका पर भाई ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पारा पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुई तो सामने ही जमीन पर दीपिका का रक्तरंजित अवस्था में शव पड़ा हुआ था। उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से वार किए गए थे।
नवविवाहिता की हत्या की खबर लगते ही कुछ ही देर में मौके पर कॉलोनी वालों की भीड़ लग गयी। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि पति-पत्नी में किसी बात को लेकर अनबन होती रहती थी, लेकिन उन लोगों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि दुर्गेश जिस युवती को मात्र दो महीना पहले ही प्रेम विवाह कर अपने घर लाया हो, उसकी इतनी बेरहमी से जान ले लेगा।
भाई ने पति समेत सास, श्वसुर व देवर पर कराया मुकदमा
पारा पुलिस के अनुसार विवाहिता के भाई का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति के अलावा सास, श्वसुर व देवर भी दीपिका की पिटाई करने के साथ ही तरह-तरह से प्रताडि़त करते थे। इस बारे में दीपिका ने उसे बताया भी थी, जिसपर मायके वालों ने दीपिका को कुछ जेवर भी दिए थे, जिसे लेकर वह कुछ दिन पहले ही पति के पास आयी थी और दहेज की लालच में ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें- प्रेमी से बात करती थी बहन तो छोटे भाई ने गोली मारकर कर दी हत्या, युवती के कपड़ों से मिले मोबाइल ने खोला पूरा राज
इंस्पेक्टर पारा ने बताया कि भाई की तहरीर पर दीपिका के पति के अलावा सास, श्वसुर व देवर के खिलाफ दहेज हत्या से संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। घटनास्थल से पुलिस को ऐसा कोई हथियार नहीं मिला है, जिससे स्पष्ट हो सके की हत्या किस चीज से की गयी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ मामले की आगे जांच कर रही है।