पुराने नोट व सिक्‍कों की खरीद-बिक्री करने वालों को RBI ने किया सावधान, “कहा, गलत लोग उठा रहे फायदा”

रेपो रेट
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) ने पुराने बैंक नोट और सिक्‍कों की खरीद-बिक्री के संबंध में झूठे ऑफर्स के जाल में फंसने को लेकर सावधान किया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बुधवार को अपने एक आधिकारिक बयान में कहा कि उसे पता चला है कि कुछ तत्‍व धोखे व गलत तरीके से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नाम और लोगो का इस्‍तेमाल कर रहे हैं।

आरबीआइ ने कहा की ऐसे लोग विभिन्‍न ऑनलाइन व ऑफलाइन प्‍लेटफॉर्म के माध्‍मय से पुराने बैंक नोट्स और सिक्‍कों की खरीद-बिक्री करने से जुड़े लेनदेन पर जनता से शुल्‍क/कमीशन/टैक्‍स की मांग कर रहे हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यह स्‍पष्‍ट किया है कि वह ऐसे किसी भी मामले में हस्‍तक्षेप नहीं करता है और न ही ऐसे मामलों में शुल्‍क/कमीशन लेता है।

यह भी पढ़ें- RBI गवर्नर ने कहा, अर्थव्यवस्था की स्थिति को देखते हुए ब्याज दरों में नहीं किया गया बदलाव

साथ ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आम जनता को सावधान करते हुए कहा कि उसने अपनी तरफ से पुराने नोट व सिक्‍कों की खरीद-बिक्री पर शुल्‍क/कमीशन की वसूली के लिए किसी संस्‍था, कंपनी, व्‍यक्ति को भी अधिकृत नहीं किया है। इसके लिए आम जनता को सचेत रहने की सलाह देते हुए कहा कि इस तरह के झूठे और धोखाधड़ी वाले ऑफर्स से बचें, जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नाम का उपयोग कर आपसे गलत तरीके से धन की उगाही कर रहे हैं।

बता दें कि अकसर इस तरह के विज्ञापन देखने को मिलता है कि, आपको पुराने सिक्के इकट्ठा करने का शौक है तो ये शौक आपको घर बैठे लखपति बना सकता है। अगर आपके पास 25 पैसे का सिल्वर कलर का सिक्का है तो आप ऑनलाइन इसे बेचकर 1.50 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- RBI ने नीतिगत दरों में नहीं किया कोई बदलाव, सस्ती EMI के लिए करना होगा इंतजार