नहीं बढ़ेगी नोट बदलने की डेडलाइन, आज आखिरी मौका, फिर कागज के टुकड़े में हो जाएगा तबदील

दो हजार के नोट बदले

आरयू वेब टीम। कई दिनों से चर्चा चल रही है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 2000 रुपए के नोट बदलने की अंतिम तारीख बढ़ा सकता है। इसपर विराम लगा दिया है। आरबीआइ का कहना है कि 30 सिंतबर शाम पांच बजे तक बचे हुए नोट बदले जा सकते हैं। उसके बाद वे कागज के टुकडे हैं।

हालांकि चर्चा ये भी है कि सिर्फ उन लोगों को एक माह का और समय मिल सकता हैं, जो देश के बाहर रहते हैं। यानि एनआरआइ हैं, हालांकि अभी ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है I रिपोर्ट की माने तो रिजर्व बैंक विदेश में रहने वाले भारतीयों और एनआरआइ के लिए 2000 रुपये के नोट बदलने की डेडलाइन को आगे 31 अक्टूबर, 2023 तक बढ़ा सकता है, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। आरबीआइ ने पहले ही साफ कहा था  कि 30 सितंबर के बाद 2000 का नोट रद्दी हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- आज से बदलने लगें बैंकों में 2000 के नोट, जानें RBI के ये नियम

बता दें कि अभी सिर्फ 94 प्रतिशत ही 2000 के नोट वापस बैंक में पहुंचे हैं। यानि लगभग छह प्रतिशत नोट अभी भी मार्केट में हैं, हालांकि बैंक ने कहा है कि आज आखिरी मौका है, इसके बाद 2000 के नोट पूरी तरह चलन से बाहर हो जाएंगेI

इतने नोट पहुंचे हुए वापस

सितंबर प्रथम सप्ताह में जारी रिपोर्ट के मुताबिक  करीब 93 फीसदी 2000 रुपये के नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं। करीब 24,000 करोड़ रुपये यानी सात फीसदी राशि का बैंकिंग सिस्टम में आना शेष है। हालांकि ये दो सितंबर को जारी रिपोर्ट के मुताबिक आंकड़ें हैं। उसके बाद भी काफी नोट बैंक में वापस आए होंगे, लेकिन बताया जा रहा है कि अभी भी कुछ प्रतिशत नोट मार्केट में हैं, जिन्हें बदलने या जमा कराने का आज अंतिम मौका है I

यह भी पढ़ें- जून में 12 दिन नहीं बदले जाएंगे 2000 के नोट, RBI ने जारी की लिस्ट