आरयू संवाददाता, लखनऊ। लखनऊ में मरीजों का इलाज कराने आए तीमारदारों को अब राहत मिल सकेगी। प्रधानमंत्री योजना के द्वारा शहीद पथ के पास औरंगाबाद खालसा मे डीमोस्ट्रेशन हाउसिंग प्रोजेक्ट के तहत बनाए गए 40 फ्लैट का महापौर संयुक्ता भाटिया ने शनिवार को उद्घाटन किया गया। इस दौरान महापौर ने उद्घाटन कार्यक्रम में दो तीमारदारों को कमरे की चाबी भी दी। इसमें से 20 फ्लैट में बिस्तर का इंतजाम कर दिया गया है।
हुए संयुक्ता भाटिया ने मीडिया को बताया कि तीमारदारों को डेढ़ सौ रुपए प्रतिदिन के हिसाब से दो कमरे का फ्लैट किराए पर मिलेगा। इसमें किचन और बाथरूम की सुविधा भी होगी, जिससे तीमारदारों को राहत मिलेगी। मेयर ने बताया कि इसका अधिक लाभ पीजीआइ में भर्ती होने वाले मरीजों के परिजनों को मिलेगा। वैसे कोई भी तीमारदार आकर रह सकता है। मीडिया से बात करते संयुक्ता भाटिया ने कहा कि अभी तक मरीजों के परिवारीजनों को होटल या गेस्ट हाउस में रहना पड़ता था। जहां का किराया अधिक होता है ऐसे में यह फ्लैट मददगार साबित होंगे।
यह भी पढ़ें- अटल बिहार की जयंती पर मेयर संयुक्ता भाटिया ने जरूरतमंदों को दिया नेकी की दीवार का तोहफा
इस दौरान नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी भी मौजूद थे। उनका कहना था कि इन फ्लैट्स से जरूरतमंदों को काफी लाभ मिलेगा। यहां सारी व्यवस्था कर दी गई है। महापौर ने बताया कुल 40 फ्लैट में 20 को तैयार कर दिया गया है इनमें बिस्तर लगा दिए गए हैं। एक कम्युनिटी किचन भी खोला गया है। यहां पर वह लोग खाना खा सकेंगे जो खाना बना नहीं सकते हैं।
इसके अलावा किचन और बाथरूम भी दिया गया है। ये पीजीआई से बहुत नजदीक है इसलिए पीजीआई में भर्ती लोगों को काफी लाभ मिल सकेगा। मरीजों के परिजन यहां रह कर अपने मरीजों का आसानी से इलाज करा सकेंगे। इन फ्लैट्स का हर दिन का किराया डेढ़ सौ रुपए रखा गया है। जिसमें जीएसटी अलग से देना होगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने समाजिक कार्यों के लिए ऐसे फ्लैट बनाने की योजना लाई थी, जिसका फायदा अब दिखाई दे रहा है।