आरयू वेब टीम। देशभर में मौसम का मिजाज अलग-अलग देखने को मिल रहा है। राजधानी दिल्ली में जहां बारिश के लिए लोग तरस रहे हैं तो वहीं देश के कई अन्य हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। एक तरफ दिल्लीवासियों को अगस्त महीने में भी उमस के कारण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली और उत्तर पश्चिम भारत के इलाकों में 18 अगस्त के बाद बारिश की फुहारें पड़ सकती हैं।
विभाग का अनुमान है कि देश के अन्य राज्यों में से मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ हिस्सों में भी बारिश होगी। मौसम विभाग ने बताया है कि इन राज्यों के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जिनमें तटीय राज्य आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलावा छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, उत्तरी तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा और पूर्वी मध्य प्रदेश में आज बारिश की संभावना बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- एकाएक हुई बारिश ने बदला लखनऊ का मौसम, UP के इन जिलों के लिए यलो अलर्ट भी जारी
इन राज्यों के अलावा बिहार और झारखंड के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश तो कुछ जगहों पर तेज बारिश देखने को मिल सकती है। उत्तर प्रदेश, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों के अलावा तटीय कर्नाटक और केरल में भी हल्की से मध्यम बारिश संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबकि पश्चिमी हिमालय, मध्य प्रदेश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्से, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, रायलसीमा और दक्षिण गुजरात में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।
मालूम हो कि अगस्त का आधा महीना बीत चुका है, लेकिन दिल्लीवासी बारिश के लिए तरस रहे हैं। इस बार दिल्ली में मानसून की बारिश काफी कम देखने को मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक महीने के आखिरी 10 दिनों में ‘अच्छी बारिश’ से राजधानी में बारिश की कमी पूरी हो सकती है।