आरयू वेब टीम। देश में अगस्त की शुरुआत में कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखे जाने के बाद संक्रमण के आंकड़ों में फिर से उछाल आया है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 46 हजार 759 मामले दर्ज किए गए हैं, हांलाकि 31 हजार 376 मरीज रिकवर हुए हैं। वहीं इसी अवधी में करीब 509 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
इस हफ्ते में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। केरल में अब भी हालात बेहद गंभीर हैं। कल आए 46 हजार 759 मामलों में से 32 हजार 801 मामले और 179 मौतें तो केवल केरल से ही हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के बाद देश में अबतक सामने आए कोरोना के कुल मामले बढ़कर तीन करोड़ 26 लाख 49 हजार 947 हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए 46,164 नए संक्रमित, 607 की गई जान
इन मामलों में से तीन करोड़ 18 लाख 52 हजार 802 लोग कोरोना से उबरने में सफल रहे हैं, जबकि चार लाख 37 हजार 370 लोगों की इस बीमारी की वजह से अबतक मौत हो चुकी है। देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या तीन लाख 59 हजार 775 है। बात अगर वैक्सीनेशन की करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन की एक करोड़ से ज्यादा डोज लगाई गईं थीं, जिसके साथ अबतक लगाए गए कोरोना टीकों की संख्या बढ़कर 62 करोड़ 29 लाख 89 हजार 134 हो गई है।
मालूम हो कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,61,110 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 51,68,87,602 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं, शुक्रवार को पहली बार देश में एक दिन में एक करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई है। देर रात एक करोड़ से अधिक डोज का आंकड़ा पार कर देश ने रिकॉर्ड बनाया है।