आरयू इंटरनेशनल डेस्क। साउथ वेस्ट चीन के सिचुआन में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर छह मापी गई, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि फूजी टाउनशिप के काओबा गांव में लोगों के हताहत होने की सूचना है।
ये भूकंप भोर में करीब 4:33 बजे आया। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार, भूकंप का केंद्र 29.2 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 105.34 डिग्री पूर्वी देशांतर पर देखा गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि भूकंप दस किलोमीटर की गहराई में आया।
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि लक्सियन काउंटी के फूजी टाउनशिप के काओबा गांव में मृतकों और घायलों की सूचना मिली थी। इस शक्तिशाली भूकंप में कुछ घर भी गिर गए। लक्सियन अधिकारियों ने कहा कि भूकंपीय घटना में “दो लोग मारे गए, तीन गंभीर रूप से घायल हो गए और 50 मामूली रूप से घायल हो गए, जबकि काउंटी में 22 घर ढह गए, जबकि हजारों लोगों के लिए संचार बाधित हो गया है, हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि एक बड़े झटके के तत्काल खतरे को कम कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- मैक्सिको में आया तेज भूकंप, रिक्टर स्केल पर मापी गई 7.1 की तीव्रता
वहीं सिचुआन भूकंप प्रशासन के उप प्रमुख डू बिन ने कहा कि भविष्य में क्षेत्र में बड़ा भूकंप आने की संभावना नहीं है, लेकिन कुछ समय के लिए झटके जारी रहेंगे। वहीं, राज्य के प्रसारक सीजीटीएन ने सुरक्षा कैमरे के फुटेज साझा करते हुए मृतकों की संख्या की पुष्टि की, जिसमें टीवी और रेफ्रिजरेटर भूकंप के दौरान घरों की दीवारों पर हिलते हुए दिखाई दे रहे थे। इसमें देखा गया कि इमारतों में दरारें आ गई थीं।