दिग्विजय सिंह का आरोप, हिन्दूओं को भाजपा तो मुस्लिमों को गुमराह कर रहे ओवैसी

दिग्विजय सिंह का आरोप

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जिस पर राजनीति गरम हो सकती है। सिहोर में किसान पदयात्रा कार्यक्रम के समापन पर उन्होंने कहा कि हाल में एक स्टडी सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि देश में हिंदुओं के मुकाबले मुसलमानों की जन्मदर लगातार घट रही है और 2028 तक हिंदू और मुसलमानों की जन्मदर बराबर हो जाएगी।

इस दौरान दिग्विजय सिंह भाजपा के साथ ही ओवैसी पर भी निशाना साधने से नहीं चूंके। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा हिंदुओं को गुमराह करने का काम कर रही है और यही काम मुसलमानों के लिए ओवैसी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज मुसलमानों को खतरा बताकर हिंदुओं को गुमराह किया जाता है, और दूसरी तरफ एक ओवैसी साहब है जो मुसलमानों को खतरा बताकर वोट कमाना चाहते हैं। नरेंद्र मोदी जी हिंदुओं को खतरा बताते हैं, ओवेसी जी मुसलमानों को खतरा बताते हैं। न हिंदुओं को खतरा है और न मुसलमानों को खतरा है, खतरा है तो मोदी जी और ओवैसी जी को खतरा है।

यह भी पढ़ें- महंत नरेंद्र गिरी की मौत पर सवाल उठा कांग्रेस ने की CBI जांच की मांग, कहा, योगीराज में हो चुकी 21 संतों की हत्या या संदिग्ध मौत

साथ ही कहा कि भाजपा कहती है कि मुसलमान चार-चार बीवी कर लेते हैं। दर्जनों बच्चे पैदा कर लेते हैं और 10-20 साल बाद मुसलमान बहुसंख्यक हो जाएंगे और हिंदू अल्पसंख्यक हो जाएंगे। मैं चुनौती देता हूं जो भी मुझसे चर्चा करना चाहें कर लें। दिग्विजय सिंह ने कहा कि एक रिपोर्ट आई है, जिसमें सेंसेस रिपोर्ट के आधार पर स्टडी किया गया है कि 1951 से लेकर आज तक मुसलमानों की जन्मदर जितनी तेजी से घट रही है उतनी तेजी से हिंदुओं की जन्मदर नहीं घटी है, लेकिन आज भी मुसलमानों की जन्मदर 2.7 है और हिंदुओं की 2.3 है यानि कि परिवार में 2.3 परिवार आ जाता है, उनका 2.7 है, लेकिन जिस प्रकार से जनसंख्या की जन्मदर घट रही है।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि 2028 तक हिंदुओं की और मुसलमानों की जन्मदर बराबर हो जाएगी और उस समय पूरे देश में जनसंख्या स्थिर हो जाएगी। इतना ही नहीं दिग्विजय सिंह ने कहा कि जो स्टडी सामने आई है उसके मुताबिक जो भी बढ़ोतरी होगी वो 2028 तक होगी। उसके बाद नहीं होगी।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष ने कहा, संपत्तियों को कुछ पूंजीपतियों को बेचने की साजिश कर रही मोदी सरकार