आरयू वेब टीम। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में धमाकेदार जीत दर्ज की है। ममता की इस जीत ने नंदीग्राम की हार के गम को कहीं पीछे छोड़ दिया है। ममता बनर्जी ने रिकॉर्ड 58,832 मतों से भाजपा प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल को पराजित किया है। ममता इससे पहले भी दो बार इस सीट से जीत दर्ज कर चुकी हैं, लेकिन मतों के अंतर के लिहाज से यह उनकी सबसे बड़ी जीत है। भवानीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की जीत के साथ ममता बनर्जी की कुर्सी का खतरा खत्म हो गया है।
भवानीपुर में जीत के बाद ममता बनर्जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे इस जीत के लिए सभी को धन्यवाद देती हैं। ममता ने कहा कि भवानीपुर में 46 प्रतिशत गैर बंगाली वोटर हैं, सभी ने उन्हें वोट दिया। ममता बनर्जी ने इस दौरान केंद्र पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इतने छोटे से विधानसभा क्षेत्र के लिए 3.5 हजार केंद्रीय बलों की तैनाती की गई।
यह भी पढ़ें- प्रियंका टिबरेवाल ने शुरू किया प्रचार, ममता बनर्जी पर भी बोला हमला
ममता ने कहा कि हमारे खिलाफ साजिश की गई। उन्होंने नंदीग्राम में मिली हार का जिक्र करते हुए कहा कि ये मामला कोर्ट में है इसलिए वो कुछ नहीं कहना चाहती हैं, लेकिन यहां क्या-क्या हुआ, इसे लोगों ने देखा है। मुझे पैर में भी चोट कर दिया गया था, ताकि हम चुनाव न लड़ पाएं। उसके बाद उपचुनाव आया। मैं चुनाव आयोग की आभारी हूं कि उन्होंने समय पर चुनाव की घोषणा की।”