आरयू इंटरनेशनल डेस्क। पूरी दुनिया को अपने काबू में रखने और खुद को महाशक्तिशाली बनाने में चीन हमेशा उतारू रहता है। चीन हमेशा प्रयास करता है कि वो गुप्त परीक्षण करे, लेकिन इस बार चीन अपने गुप्त परीक्षण को छुपाने में कामयाब नहीं हो सका। इस बार चीन ने अंतरिक्ष में परमाणु हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया है, जिसके कारण दुनियाभर में कोहराम मच गया है।
दहशत फैलाने की बात ये है कि, चीन की इस गुप्त मिशन में न्यूक्लियर मिसाइल का परीक्षण किया है और साथ ही इस गुप्त परीक्षण के बारे में दुनियाभर को पता चला गया है, जिसके बाद चीन की जिम्मेदारी तय करने की मांग की जा रही है। ये मिसाइल परमाणु क्षमता वाली मिसाइल है। चीन की तरह अंतरिक्ष से मिसाइल दागने की क्षमता अभी किसी देश के पास नहीं है। चीन के इस कदम पर कई बड़े देशों ने चिंता जताई है।
बता दें जिस समय पूरी दुनिया कोरोना महामारी से लड़ने का रास्ता खोज रही थी, उस वक्त चीन ने अंतरिक्ष में हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया है। रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने अगस्त में एक परमाणु सक्षम मिसाइल लॉन्च की, जिसने अपने लक्ष्य की ओर उतरने से पहले लो ऑर्बिट में पृथ्वी का चक्कर लगाया। यह मिसाइल अपने टार्गेट से 32 किलोमीटर तक दूर गई।
यह भी पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश में LAC पर आमने-सामने आए भारत व चीन के सैनिक
खुफिया सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि चीन ने अपने हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल को लॉन्ग मार्च रॉकेट से भेजा था। खबर के मुताबिक, चीन के हाइपरसोनिक मिसाइल के इस परीक्षण से अमेरिकी खुफिया एजेंसियां भी हैरान-परेशान हो गई है।
इस पूरे मामले में अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि चीन का यह कदम दहशत फैलाने के लिए है। इसी वजह से हम चीन को अपने लिए नंबर एक की चुनौती मानते हैं। अमेरिकी अधिकारी ने भी माना कि चीन ने हाइपरसोनिक हथियारों पर आश्चर्यजनक प्रगति की है जो कि अमेरिका की तुलना में कहीं ज्यादा उन्नत है।