आरयू वेब टीम। भारतीय जनता पार्टी छोड़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले बाबुल सुप्रियो ने मंगलवार को सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंपा है। इसके बाद टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो ने कहा, “जिस पार्टी के लिए मैंने सात साल मेहनत की तो पार्टी छोड़ते वक्त दिल व्यथित था। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त करता हूं।”
यह भी पढ़ें- बाबुल सुप्रियो ने किया राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान, बीजेपी को लेकर भी बताई मन की बात
उन्होंने कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब फैसला ममता बनर्जी को करना है कि वो क्या करेंगी। मुझे उनके फैसले का इंतजार है। दिल भारी है, क्योंकि भाजपा के साथ मैंने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी।”
दरअसल, बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली हार के बाद सुप्रियो ने टीएमसी का दामन थाम लिया था। वहीं, 30 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी को पार्टी के स्टार प्रचारकों के रूप में शामिल किया।