आरयू ब्यूरो, लखनऊ। छत्तीसगढ़ व पंजाब की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्रियों ने अपने मंत्री भेजकर लखीमपुर के शहीद किसानों व पत्रकार के पीड़ित परिवार से किया गया अपना वादा निभाते हुए आज लखनऊ में 50-50 लाख रुपये की सहायता राशि पांचों परिवार के हाथों में सौंपी।
पंजाब सरकार के कृषि मंत्री रणदीप सिंह नाभा व छत्तीसगढ़ सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया ने लखीमपुर खीरी कांड में जान गंवाने वाले पत्रकार रमन कश्यप की पत्नी आराधना कश्यप, माता संतोष कुमारी व पिता रामदुलारे, किसान सरदार नक्षत्र सिंह की पत्नी जसवंत कौर, लवप्रीत सिंह के पिता सरदार सतनाम सिंह, दलजीत सिंह की पत्नी परमजीत कौर व गुरविंदर सिंह के पिता सरदार सुखविंदर सिंह को 50-50 लाख रूपए का चेक सौंपा।
वहीं पीड़ित परिवार ने सहयोग राशि प्राप्त करने के बाद कहा कि हम कांग्रेस व प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के आभारी है। उन्होंने हमारा दुख साझा किया। हमें न्याय चाहिए, न्याय की आशा के साथ हम आयें हैं।
इस संबंध में कांग्रेस की प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने पंजाब व छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किये गए वादे को निभाने पर कहा कि छत्तीसगढ़ व पंजाब की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री ने लखीमपुर के शहीद किसानों व पत्रकार के परिवार से किया वादा निभाया है। साथ ही अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के लिये न्याय की लड़ाई पुरजोर तरीके से लड़ेगी। यही हमारी प्रतिज्ञा भी है और प्रतिबद्धता भी।
हर जरूरत पर पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है कांग्रेस: रणदीप सिंह
पंजाब सरकार के कृषि मंत्री सरदार रणदीप सिंह नाभा ने कहा कि शहीद किसानों के परिवारों को न्याय मिले, इसके लिये यथासम्भव प्रयास करेंगें। मानव जीवन को वापस नहीं लाया जा सकता, लेकिन उनके आश्रितों के प्रति हमारे दायित्व थे, हमनें आपसे वादा किया था, उसे निभाने आयें हैं। साथ ही कहा कि हर जरूरत पर कांग्रेस पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है, भाजपा ने किसानों के साथ अन्याय किया, तीनों कृषि कानून किसान विरोधी है, कृषि कानूनों का लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने की कीमत भाजपा सरकार की क्रूरता के कारण उन्हें अदा करनी पड़ी। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के पुत्र ने अमानवीय क्रूर घटना की, हम शहीद किसानों व पत्रकार के परिवार को न्याय दिलाने के लिए साथ खडे़ है।
योगी सरकार तानाशाह: शिव डहरिया
वहीं छतीसगढ़ सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के वादे के अनुसार लखीमपुर के पत्रकार व किसानों के आश्रितों को 50-50 लाख रुपये की सहायता राशि देने आयें हैं। कांग्रेस किसानों के शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है। हम आपका दुख बांटने आये है। भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार किसानों को अपने कॉरपोरेट मित्रों की हित में बर्बाद करने पर तुली है। कांग्रेस अपना वादा पूरा करना, वचन निभाना जानती है, हम अपना वचन निभाने व आपके दर्द को साझा करने आये है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार आपके साथ खड़ी है, देश के किसानों के साथ खड़ी है, राज्य की योगी सरकार एक तानाशाह के रूप में हत्यारों व उनकों प्रेरित करने वालों को बचाने में लगी है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा पर राष्ट्रपति से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, राहुल ने कहा, अगर पिता मंत्री तो कैसे होगी निष्पक्ष जांच
सहायता राशि सौंपे जाने के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी, कांग्रेस की दिग्गज नेता अराधना मिश्रा मोना, सतीश अजमानी, शिव पांडेय, अशोक सिंह, जीशान हैदर, संजय सिंह, जावेद अहमद, आसिफ रिजवी, प्रदीप सिंह, अब्बास हैदर व अभिषेक पटेल मौजूद रहे।