आरयू वेब टीम। पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 विश्वकप में भारत की हार के बाद ट्रोल्स ने मोहम्मद शमी को निशाने पर ले लिया है। ट्रोल्स हार के लिए शमी की गेंदबाजी को जिम्मेदार ठहराने के साथ ही सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे में मोहम्मद शमी के समर्थन में सोमवार को खुलकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सामने आए हैं। राहुल ने शमी से ऐसे लोगों को माफ करने के लिए कहा है।
राहुल गांधी ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि हम सब आपके (मोहम्मद शमी) के साथ खड़े हैं। ये लोग (धर्म के नाम पर ट्रोल करने वाले) नफरत से भरे हुए हैं, क्योंकि कोई उन्हें प्यार नहीं देता। उन्हें माफ कर दो।
गौरतलब है कि राहुल से पहले देश के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी मोहम्मद शमी का बचाव किया है। सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि वे पूरी तरह से मोहम्मद शमी और भारतीय टीम के साथ खड़े हैं। सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि शमी एक समर्पित और विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं तथा रविवार को उनका दिन नहीं था जो किसी भी खिलाड़ी के साथ हो सकता है। तेंदुलकर ने अपने ट्वीट संदेश के जरिए मोहम्मद शमी को लेकर यह बयान दिया है।
यह भी पढ़ें- आखिरकार बैकफुट पर आए Twitter ने बहाल किया राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं के अकाउंट, “कांग्रेस बोली, सत्यमेव जयते”
बता दें कि, 24 अक्टूबर को दुबई में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने पहले मैच में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ दस विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान ने इस मैच में भारत को 151 रनों पर रोकने के बाद बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए मोहम्मद शमी ने 3.5 ओवर में 43 रन दिए। हालांकि, भारतीय टीम के सभी बॉलरों की तरह वह भी कल कोई विकेट नहीं ले सके।
यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की पहली हार, दस विकेट से मिली शिकस्त
इसके बाद सोमवार को दिन भर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करते रहें, हालांकि बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स ट्विटर व फेसबुक समेत सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर शमी का समर्थन भी करते देखे गए। समर्थकों ने पिछले वर्ल्ड कप में शमी के पाकिस्तान के खिलाफ विकेट लेने वाले वीडियो भी शेयर किए है। लोगों का कहना था कि खेल को खेल की तरह देखना चाहिए न कि जंग की तरह। हालांकि लोगों का यह भी मानना था कि नफरत के दम राजनीति करने वाली एक पार्टी के आइटी सेल के सदस्य कुछ ज्यादा ही शमी पर निशाना साधकर पूरे मामले को हिंदू-मुस्लिम का रंग देना चाहते हैं।