आरयू वेब टीम। केंद्र सरकार की ओर से सीमा सुरक्षाबल यानी बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र में की गई बढ़ोत्तरी का पंजाब और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में विरोध जारी है। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर इसको लेकर बड़ा बयान दिया है।
यह भी पढ़ें- गृह मंत्रालय ने BSF को दिया बड़ा अधिकार, पंश्चिम बंगाल समेत इन राज्यों में सीमा से 50 किलोमीटर अंदर तक कर सकेंगे कार्रवाई
ममता बनर्जी ने मंगलवार को कुर्सियांग में कहा कि मैं सुरक्षाबलों का सम्मान करती हूं, लेकिन वो सुरक्षा के नाम पर किसी का उत्पीड़न नहीं कर सकते। ममता ने कहा कि मैं पहले ही इस संबंध में केंद्र सरकार को चिट्ठी लिख चुकी हूं, जिसमें मैंने बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र में की गई वृद्धि का विरोध किया है। ममता ने कहा कि हमारे सीमावर्ती इलाके पूरी तरह शांतिपूर्ण हैं, इसलिए हमें बीएसएफ के इन्वॉल्वमेंट की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में भाजपा को झटका दे विधायक तन्मय घोष हुए TMC में शामिल, कहा, BJP करती है प्रतिशोध की राजनीति
साथ ही कहा कि मैंने पहाड़ के नेताओं से पहाड़े के लिए फाइनल प्लान बनाने का अनुरोध किया ह। यह एक स्थाई राजनीतिक सॉल्यूशन होगा, जिसके बाद हम पंचायत चुनाव और गोरखा टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन यानी जीटीए चुनाव के लिए आगे बढ़ेंगे। साथ ही कहा कि पहाड़ पर बाहरी लोग समस्या पैदा कर रहे हैं, न कि वहां के मूल निवासी।