आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के डोडा में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। मेटाडोर के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 15 से अधिक घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना पर आसपास के ग्रामीण राहत बचाव के लिए मौके पर पहुंचने के साथ ही इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने सेना के जवानों के साथ मिलकर घायलों को खाई से निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया।
मिली जानकरी के अनुसार गुरुवार ठाठरी इलाके से जिला मुख्यालय डोडा आ रही मेटाडोर करीब आठ बजे सुईबारी कराड़ा के पास खाई में जा गिरी। अचानक चीख-पुकार मचने के बाद आसपास के गांवों में रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे। इसकी सूचना पुलिस और सेना को दी। इसके बाद सेना के जवान मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें- भिंड में भीषण सड़क हादसा, बस-डंपर की टक्कर में दो महिलाओं समेत सात की मौत, 13 घायल
सेना ने ग्रामीणों की सहायता से खाई में उतर घायलों को बाहर निकालने का प्रयास शुरु किया। हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के ठाठरी में सड़क दुर्घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया है। पीएम एनआरएफ की ओर से जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी।