आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिवाली के मौके पर जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सैनिकों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल भी सेना के जवानों के साथ दीपावली त्योहार मनाने की अपनी परंपरा को जारी रखा। नौशेरा में सैनिकों को संबोधित करते हुए सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी। साथ पीएम ने कहा, मैं यहां आपके पीएम के रूप में नहीं, बल्कि परिवार के सदस्य के रूप में आया हूं। मैं 130 करोड़ भारतीयों का आशीर्वाद लेकर आया हूं।
मोदी ने कहा, जैसे ही मैं यहां पहुंचा, मेरा दिल रोमांच से भर गया। ये जगह आपकी बहादुरी की मिसाल है। आपने यहां नौशेरा में सभी साजिशों का मुंहतोड़ जवाब दिया है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
वहीं पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में सैनिकों के साथ दिवाली मनाई। पीएम ने कहा, भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। आजादी के बाद से हम एक लंबा सफर तय कर चुके हैं। पहले सुरक्षाबलों के लिए रक्षा उपकरणों की खरीद में सालों लग जाते थे, लेकिन भारत आज आत्मनिर्भर भारत के विजन के साथ तैयार है। हमें बदलती दुनिया और युद्ध के तौर-तरीकों के अनुरूप अपनी सैन्य क्षमताओं को बढ़ाना होगा।
यह भी पढ़ें- देश को संबोधित कर PM मोदी ने कोरोना पर चेताया, कहा कवच कितना भी हों मजबूत, युद्ध चल रहा तो नहीं डालते हथियार
मोदी ने कहा, “साथियों आज मेरे सामने देश के जो वीर हैं। देश की जो वीर बेटियां हैं। वो भारत मां की ऐसी सेवा कर रहे हैं, जिसका सौभाग्य हर किसी को नहीं मिलता, सिर्फ किसी-किसी को मिलता है। मैं देख रहा हूं, महसूस कर रहा हूं, आपके चेहरे के उन मजबूत भावों को देख रहा हूं। आप संकल्पों से भरे हुए हैं। यही आपका संकल्प है। यही आपके पराक्रम की पराकाष्ठा करने की भावना है। चाहे हिमालय हो, रेगिस्तान हो, बर्फीली चोटियां हों या गहरा पानी हो। कहीं भी आप मां भारती का जीता-जागता सुरक्षा कवच हैं। 130 करोड़ भारतवासियों को भरोसा है कि वह चैन की नींद सो सकते हैं। आपके पराक्रम की वजह से हमारे पर्वों में प्रकाश फैलता है।