आरयू वेब टीम। कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। महज एक घंटे के भीतर ही बुधवार को सुरक्षाबलों ने दो मुठभेड़ में टीआरएफ (टीआरएफ) कमांडर सिकंदर समेत पांच आतंकियों को मार गिराया है। कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि सुरक्षाबलों ने पोमबई और गोपालपुरा गांवों में मुठभेड़ में इन आतंकियों को ढेर किया है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकी का चौंकाने वाला खुलासा, 2011 के हाई कोर्ट ब्लास्ट की थी रेकी
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर में कुलगाम के पोम्बे इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना मिलने पर घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों के दल पर गोलीबारी की, जिससे जाने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया।
यह भी पढ़ें- मणिपुर उग्रवादी हमले में कमांडेंट समेत पांच जवान शहीद, परिवार के दो सदस्यों की भी मौत
यही नहीं पुलवामा में पुलिस और सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि ये आतंकी हमले की फिराक में थे। ऐसे में इनकी गिरफ्तारी से सुरक्षाबलों ने बड़े खतरे को टालने का काम किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकियों की पहचान आमिर बशीर और मुख्तार भट के तौर पर हुई है। नाके पर चेकिंग के दौरान इन्हें गिरफ्तार किया गया है। इनके पास आईईडी बरामद किए गए हैं।