आरयू वेब टीम। पंजाब के पठानकोट के आर्मी कैंप के त्रिवेणी गेट के पास आज सोमवार को ग्रेनेड से हमला किया गया है। हमले की सूचना पर आलाधिकारी मौके पर पहुंचें और घटनास्थल का मुआयना किया, हालांकि गनीमत ये है कि इस हमले में किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार आर्मी कैंप के त्रिवेणी गेट पर मोटर साइकिल से आए हमलावरों ने ग्रेनेड फेंका, जिसके बाद तेज धमाका सुनाई दिया, लेकिन इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं।
यह भी पढ़ें- सुरक्षा एजेंसी ने किया लुधियाना के हलवारा एयरबेस पर पठानकोट हमले जैसी साजिश नाकाम, तीन आतंकी गिरफ्तार
आर्मी कैंप में ग्रेनेड फटने की घटना के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल के आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है।
पठानकोट के एसएसपी सुरेंद्र लांबा के मुताबिक, खुलासे के लिए सीसीटीवी फुटेज के जरिए घटना का पता लगाया जा रहा है। अधिकारी जांच करने में जुटे है कि ये आतंकी हमला तो नहीं था। आर्मी कैंप में ब्लास्ट को लेकर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।