आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पेपर लीक होने के बाद से टीईटी-2021 की परीक्षा की नई डेट को लेकर चल रही भ्रामक खबरों के बीच यूपी सरकार की ओर से बयान जारी कर इसका खंडन किया है। सरकार स्पष्ट किया कि यूपी टीईटी के संबंध में कुछ मीडिया संस्थान द्वारा 26 दिसंबर को परीक्षा की नई तिथि घोषित किये जाने की खबर चलाई जा रही है, जो पूरी तरह से गलत है।
सरकार की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि इस संबंध में सूचनार्थ है कि परीक्षा की नई परीक्षा तिथि का अभी कोई निर्णय नही लिया गया है। भ्रामकता की स्थिति न उत्पन्न हो इसलिए ऐसी खबर प्रसारित नहीं की जानी चाहिए।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में रविवार को होने वाली ‘यूपी टीईटी-2021’ का प्रश्न पत्र लीक होने की वजह से परीक्षा स्थगित कर दी गयी थी। जिसके बाद से लगातार मीडिया में 26 दिसंबर को परीक्षा की तारीख की खबरें चल रहीं हैं, जिससे अभ्यर्थियों में भ्रम की स्थिती पैदा हो गई।
यह भी पढ़ें- परीक्षा से पहले UPTET का पेपर हुआ लीक, 23 आरोपित गिरफ्तार
बता दें कि अपर मुख्य सचिव ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के पास से बरामद प्रश्न पत्र की प्रति को शासन के साथ साझा किया गया, जिसमें लीक हुई सामग्री अध्यापक पात्रता परीक्षा के वास्तविक प्रश्नपत्र से मेल खाती थी। इसी कारण परीक्षा स्थगित करने और अगले एक माह में दोबारा परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसमें होने वाले खर्च का वहन राज्य सरकार करेगी।
यह भी पढ़ें- UPTET पेपर लीक मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त होगी संपत्ति, सीएम ने दिए निर्देश