आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर देशभर में चिंताओं के बीच मध्य प्रदेश में सरकार ने नाइट कर्फ्यू का फैसला लिया है। यह निर्णय ऐसे समय में आया है, जबकि ओमीक्रॉन पर चिंताओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लेकर समीक्षा बैठक बुलाई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि हालात को देखते हुए यहां और भी कदम उठाए जा सकते हैं।
ओमीक्रॉन की चिंताओं के बीच सीएम चौहान ने गुरुवार को राज्य में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि नाइट कर्फ्यू आज (गुरुवार, 23 दिसंबर) से लागू होगा। यह रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। यह व्यवस्था अगले आदेश तक लागू रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सरकार आगे भी इस दिशा में और एहतियाती
कदम उठा सकती है।
यह भी पढ़ें- विशेषज्ञों की चेतावनी, ओमीक्रॉन की चेन तोड़ने के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाना ही उपाय
मध्य प्रदेश सरकार का यह फैसला ऐसे समय में आया है, जबकि देशभर में कोविड के ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर चिंताएं हैं। हालांकि मध्य प्रदेश में अब तक इसके मामले सामने नहीं आए हैं, पर सरकार ने अभी से यहां एहतियाती कदम के तहत नाइट कर्फ्यू का फैसला लिया है। सीएम ने कहा कि यहां कोविड केस बढ़ने की स्थिति में तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि यह देखा जाएगा कि अगर किसी को कोविड का संक्रमण होता है और उसके घर में पर्याप्त जगह है और वहां व्यवस्था हो सकती है तो उसे घर में ही इलाज व देखभाल मुहैया कराने के प्रयास किए जाएंगे। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो ऐसे लोगों का इलाज अस्पताल में किया जाएगा।