आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी में आज से कई शहरों में मौसम बदल रहा है। इसी के साथ पश्चिमी यूपी के कई शहरों में तापमान में भी थोड़ी गिरावट दर्ज की गयी है और आसमान में बादल छाए हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले एक-दो दिन में यहां बारिश हो सकती है। इस बीच प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कई बड़े शहरों में आज मौसम साफ रहेगा, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार कल से यहां भी बादल छाए रह सकते हैं।
मौसम विभाग का अनुमान है कि एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, जिसके असर से यूपी के कई शहरों में बादल के छाने और बारिश के आसार हैं। वहीं यूपी में फिलहाल शीतलहर की संभावना तो नहीं है, लेकिन बारिश के बाद मौसम बेहद ठंडा हो जाएगा और कंपकंपी छूट सकती है। इसके अलावा जनवरी के पहले हफ्ते में तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है।
दूसरी तरफ प्रदेश के लिए वायु प्रदूषण चिंता का विषय बना हुआ है। यूपी के ज्यादातर शहरों में इस समय वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब है, जिसकी वजह से लोग एक तरफ ठंड और कोहरा को झेल ही रहे हैं, अब प्रदूषण और बारिश की भी सामान करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- यूपी में बढ़ने लगी ठंड, जानें लखनऊ के मौसम का मिजाज
वहीं लखनऊ में मौसम की बात करें तो यहां मौसम साफ रहेगा। सुबह कोहरा और धुंध छाई रहेगी। अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हवा गुणवत्ता सूचकांक ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 310 दर्ज किया गया है।
जबकि वाराणसी में भी कोहरा और धुंध छाई रहेगी लेकिन दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है। मैक्सिमम तापमान 24 और मिनिमम तापमान दस डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। यहां हवा की गुणवत्ता सूचकांक ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 308 है।
प्रयागराज में दिन में मौसम साफ रहेगा, लेकिन उससे पहले कोहरा और धुंध छाई रहेगी। मैक्सिमम तापमान 25 और मिनिमम तापमान दस डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वायु गुणवत्ता सूचकांक 310 रिकॉर्ड किया गया है।