आरयू ब्यूरो,लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के नए सीजन में दस टीमें नजर आएंगी, क्योंकि दो नई टीमें शामिल हो गई हैं। इनमें से एक टीम लखनऊ की भी है, जिसका आधिकारिक नाम सोमवार को सामने आ गया है। लखनऊ की आइपीएल टीम का नाम लखनऊ सुपर जाएंट्स रखा गया है। लखनऊ की टीम के मालिकों ने अपनी पुरानी टीम राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स टीम से मिलता-जुलता नाम ही रखा है।
लखनऊ आइपीएल टीम के नाम से बने ट्विटर अकाउंट पर टीम के नाम मांगे गए थे और एक कैंपेन भी चलाया गया था और फैंस ने नाम बताओ नाम कमाओ को लेकर खूब मजे भी लिए थे। हालांकि, अभी भी अहमदाबाद की टीम का नाम सामने आना बाकी है। लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने अभी अपने लोगो को फैंस के सामने पेश नहीं किया है।
माना जा रहा है कि ये लोगो भी राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स के जैसा हो सकता है। आरपीएस टीम दो साल आइपीएल खेली थी और इस टीम के पहले सीजन में टीम के कप्तान एमएस धोनी थे। अगले साल फ्रेंचाइजी ने स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया था, हालांकि इस बार लखनऊ टीम के रखे गए नाम में राइजिंग शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इतना ही नहीं, पुरानी टीम के ट्विटर हैंडल को ही लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने काफी समय पहले बदला था।
यह भी पढ़ें- अब TATA ग्रुप होगा IPL का टाइटल स्पॉन्सर, VIVO की छुट्टी
बता दें, लखनऊ की आइपीएल टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स ने तीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। इनमें दो भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी शामिल है। लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और भारत के अनकैप्ड खिलाड़ी रवि बिश्नोई जुड़े हैं। लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को 17 करोड़ रुपये, स्टोइनिस को 9.2 करोड़ रुपये और बिश्नोई को चार करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है।