अब TATA ग्रुप होगा IPL का टाइटल स्पॉन्सर, VIVO की छुट्टी

आइपीएल का स्पॉन्सर

आरयू स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) का इंतजार क्रिकेट प्रेमियों को हमेशा बेसब्री से रहता है। वर्तमान में देखें तो आइपीएल का स्पॉन्सर मोबाइल कंपनी वीवो है, लेकिन साल 2018 से शुरू हुई वीवो की स्पॉन्सरशिप कंपनी द्वारा हाथ खींचने की वजह से 2022 में ही खत्म हो रही है।

इसके साथ ही आइपीएल को नया टाइटल स्पॉन्सर मिल गया है। नई सहमति के बाद अब टाटा ग्रुप इंडियन प्रीमियर लीग का टाइटल स्पॉन्सर होगा। आइपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने इस बात को लेकर मीडिया को मंगलवार को जानकारी दी है। बृजेश पटेल के मुताबिक अब टाटा ही आइपीएल का टाइटल स्पॉन्सर होगा जो चीनी मोबाइल कंपनी वीवो की जगह लेगा।

यह भी पढ़ें- BCCI का बड़ा फैसला, कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद IPL 2021 टाला

बीसीसीआइ के एक अधिकारी का कहना है कि वीवो ने आइपीएल के प्रायोजन डील से बाहर निकलने का अनुरोध किया था और गवर्निंग काउंसिल ने इसे मंजूरी दे दी है। अब बीसीसीआइ को टाइटल राइट्स के टाटा से भी वीवो जितना ही शुल्क मिलेगा। वहीं बीसीसीआइ देश में कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आइपीएल 2022 के पूरे सीजन को महाराष्ट्र में बायो-बबल वातावरण में आयोजित करने की योजना बना रहा है।

जानकारी के मुताबिक आज आइपीएल गवर्निंग काउंसिल की एक बड़ी बैठक हुई थी। इस बैठक में इसके अलावा अन्‍य फैसले भी लिए गए हैं। वीवो 2018 से आइपीएल का टाइटल स्पॉन्सर है। कंपनी लगभग 440 करोड़ रुपये हर साल बीसीसीआइ को देती थी, अब इतनी ही रकम टाटा भी देगी। बताते चलें‍ कि वीवो को उस समय भी झटका लगा था जब भारत-चीन विवाद चरम पर था और भारतीय जनता के भारी विरोध की वजह से उसे एक साल का ब्रेक भी लेना पड़ा था।