आरयू ब्यूरो,लखनऊ। योगी सरकार ने कोरोना के केस कम होने पर शनिवार से नाइट कर्फ्यू समाप्त होने की घोषणा कर दी है। जिससे दुकानों के खुलने पर लगी बंदिशें भी समाप्त हो गई हैं। इस संबंध में आज दोपहर यह आदेश जारी किया गया है। अभी तक रात के 11 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू जारी था, जिससे दुकानें और रेस्टोरेंट 11 बजे तक बंद हो जाते थे। अब संक्रमण में कमी को देखते हुए प्रशासन ने ये निर्णय लिया है।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि अब प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक लगने वाले नाइट कर्फ्यू को खत्म कर दिया गया है। यह निर्देश आज रात से ही लागू होगा। वहीं मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने यूपी में सभी कार्यालय पहले की तरह सौ प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने के निर्देश दिए हैं। अब शादी-ब्याह में भी मेहमानों की संख्या को लेकर भी कोई पाबंदी नहीं रहेगी।
यह भी पढ़ें- यूपी में बदला नाइट कर्फ्यू का समय, अब रात इतने बजे से लागू होंगी पाबंदियां
यूपी में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं। शुक्रवार को 24 घंटे में 844 कोरोना के नए मरीज मिले थे। इसके अलावा 1647 कोरोना मरीज ठीक हुए थे। कुल 1 लाख 80 हजार लोगों के टेस्ट में केवल 844 कोरोना के मरीज मिले थे। प्रदेश में अब कोरोना के 8683 एक्टिव मरीज हैं।
इससे पहले यूपी में स्कूल, जिम, रेस्टोरेंट, होटल और सिनेमा हाल छह दिन पहले ही खोले जा चुके हैं। 14 फरवरी से सभी स्कूल खोल दिए गए। हालांकि छात्रों और स्कूल प्रशासन से कोरोना नियमों का पालन करना होगा। वहीं, रेस्टोरेंट, होटल, सिनेमा हाल के साथ ही पूरी क्षमता के साथ जिम सेंटर को भी पहले की तरह खोलने के निर्देश दिए गए थे।