सिराथू में आपका एक वोट सौ गुंडों की छाती पर करेगा चोट: केशव मौर्या

सिराथू
जनसभा में बोलते डिप्‍टी सीएम।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के बाद राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार और तेज कर दिए हैं। इसी क्रम में गुरुवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या ने सिराथू में तरसौरा चौराहे पर आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। इस दौरान डिप्‍टी सीएम ने विपक्ष पर जमकर हमला बोलते हुए जनता से कहा कि आपका एक-एक वोट सौ-सौ गुंडों की छाती पर चोट करेगा। आपने कमल के फूल का बटन दबाया तो बिना किसी की गरदन दबाए ये गुंडे रास्ते पर आ जाएंगे। विधानसभा चुनाव में कमल का फूल बहुत आगे चल रहा है। सपा, बसपा, कांग्रेस के हाथ-पांव फूल रहे हैं। उपमुख्‍यमंत्री ने दावा करते हुए कहा कि दस मार्च के बाद हम 300 से ज्यादा सीटें जीतकर ला रहे हैं।

वहीं अपने निर्वाचन क्षेत्र में सपा पर हमलावर होते हुए डिप्‍टी सीएम ने कहा कि जिस प्रकार से समाजवादी पार्टी ने पूरे यूपी को आराजकता की आग में झोंकने का काम किया था। गुंडे, अपराधी और माफिया, जैसे लगता था कि सब उनका हो गया है। कोई शरीफ आदमी की सुनने वाला नहीं था। ऐसी स्थितियों से हम यूपी को बाहर निकालकर लाए। उन्होंने सिराथू के लोगों से कहा हमारी दूसरी पारी में सरकार और प्रशासन के पास आपको नहीं जाना पड़ेगा। सरकार और प्रशासन आपके गांव में आएगा।

केशव मौर्या ने आगे कहा कि मैं सिराथू का नेता नहीं बेटा हूं, सिराथू मेरा परिवार है। आप सभी से कहने आया हूं कि सिराथू में हो रहे विकास को रुकने नहीं दूंगा। दस मार्च को 11 बजे नकारात्मक राजनीति करने वाले विपक्ष को हराकर फिर एक बार भाजपा सरकार के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है। साथ ही कहा कि 2019 में सपा-बसपा-कांग्रेस सबको लगा कि देश से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी से नहीं हटाया जा सकता।

यह भी पढ़ें- केशव मौर्या का विरोधियों पर तंज, किसानों के नाम पर दुकान चलाने वालों को आज नहीं आएगी नींद

वहीं तंज कसते हुए कहा कि सांप और नेवले में दोस्ती हो गई। जो एक दूसरे के विरोधी थे उन्होंने गंठबंधन कर लिया। गठबंधन करके मोदी जी को, जो गरीबों के लिए, किसानों के लिए काम करना चाहते हैं। देश को ताकतवर बनाने के लिए काम करना चाहते हैं। उनको हटाने की साजिश हुई। विरोधी कहते हैं कि भाजपा वाले केवल मंदिर बनाते हैं। उन्होंने कहा कि हम विरोधियों को कहना चाहते हैं कि रामलला की जन्मभूमि पर मंदिर ही नहीं बनाते हैं। गरीबों के लिए पक्का मकान भी बनवाते हैं। गरीब जिनके पास कोरोना में खाने के लिए राशन की कमी थी। सरकारी खजाने का मुंह खोल दिया और दो साल से फ्री राशन की देने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि अब नई योजना के तहत सिराथू में सबसे पहले हर गरीब के घर नल से जल पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें- बोले केशव मौर्या, समाजवादी इत्र बनाने वाले की दुर्गंध पूरे यूपी में फैली