यूपी STF ने पकड़ी पंजाब से आ रही 56 लाख की जानलेवा रोमियो

जानलेवा रोमिया
इसी ट्रक में भरकर लाई जा रही थी अवैध शराब।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। शराब तस्‍करों के खिलाफ अभियान चला रही यूपी एसटीएफ के हाथ शनिवार को एक बड़ी कामयाबी लगी है। पंजाब के मोहाली से ट्रक में भरकर आ रही रोमियो शराब को एसटीएफ की टीम ने पकड़ने के साथ ही तस्‍करी में शामिल ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ के अफसरों के अनुसार बरामद की गयी शराब की कीमत करीब 56 लाख रुपये है। मानकों को दरकिनार का बनाई गयी इस शराब के सेवन से इंसान अपाहिज होने के साथ ही उसकी जान भी जा सकती है।

एसटीएफ के अनुसार पिछले कुछ समय से जानकारी मिल रही थी कि मध्य प्रदेश, पंजाब, दिल्ली व हरियाणा से अवैध शराब की उत्तर प्रदेश के प्रयागराज कौशांबी, प्रतापगढ, फतेहपुर रायबरेली, जौनपुर, सुल्तानपुर आदि जनपदों में तस्‍करी की जा रही है। इस संबंध में आइजी एसटीएफ अमिताभ यश व एसएसपी विशाल विक्रम सिंह ने अपनी टीम को तस्‍करों की गिरफ्तारी के लिए लगाया था।

इसी क्रम में शनिवार की सुबह एसटीएफ के उप निरीक्षक रणेंद्र कुमार सिंह व उप निरीक्षक पंकज सिंह को मुखबिर से तस्‍करों के बारे में सूचना मिली थी। जिसपर एसटीएफ की टीमों ने रायबरेली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र स्थित बाईपास तिराहा के पास घेराबंद कर ट्रक से 56 लाख रुपए की 1100 पेटी रोमियो शराब बरामद करने के साथ ही पंजाब के मोहाली निवासी ट्रक ड्राइवर जसविंदर सिंह ऊर्फ कक्‍का को धर दबोचा।

यह भी पढ़ें- सिविल कोर्ट स्‍टाफ ग्रुप डी परीक्षा: सॉल्वर गैंग सरगना सहित आठ को STF ने दबोचा, पहचान छिपाने को लिया था सॉफ्टवेयर का सहारा

पूछताछ में कक्‍का ने एसटीएफ को बताया कि बिहार के एक शराब व्‍यापारी ने मोहाली में शराब खरीदकर उसके ट्रक पर लोड कराई थी। इसके बाद वह शराब लेकर बिहार ही जा रहा था, लेकिन रास्‍तें में पकड़ा गया।

एसटीएफ लालगंज थाना में चालक व अन्‍य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही तस्‍करों की तलाश में जुट गयी है। एसटीएफ के अनुसार बरामद शराब की बोतलों पर सुरक्षा होलोग्राम नहीं होने के कारण यह मानव जीवन के लिये अत्यंत हानिकारक है। इस तरह की शराब पीने के चलते लोग विकलांग होने के साथ ही कई बार उनकी जान तक चली जाती है।

यह भी पढ़ें- सहायक शिक्षक भर्ती: सरगना सिपाही व युवती समेत सॉल्‍वर गैंग के सात सदस्‍य व दो अभ्‍यर्थियों को STF ने दबोचा, जानें पूरा मामला