आरयू वेब टीम। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को चौथा समन जारी किया। ईडी ने उन्हें दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए चौथी बार समन जारी किया है। जिसमें ईडी ने दिल्ली के सीएम को 18 जनवरी को दफ्तर में शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।
इससे पहले ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के सीएम को दो नवंबर 2023, 21 दिसंबर 2023 और तीन जनवरी 2024 को पूछताछ के लिए बुलाया था। तीनों बार ईडी के सामने पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए। साथ ही सीएम ने लेटर जारी कर ईडी के समन को गैर कानूनी बताते हुए इस बात का जवाब मांगा कि आखिर उन्हें प्रवर्तन निदेशालय किस हैसियत से बुलाना चाहता है, पहले वो इस बात को स्पष्ट करे।
यह भी पढ़ें- ED के समन को गैरकानूनी बता सीएम केजरीवाल ने कहा, लोकसभा चुनाव में प्रचार से रोकने के लिए भाजपा कराना चाहती है मुझे गिरफ्तार
आम आदमी पार्टी के तमाम नेता भी सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी की ओर से जारी समन को राजनीति से प्रेरित और गैरकानूनी बताते आये हैं। आप नेताओं का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल को भाजपा नेता किसी भी तरह एक साजिश के तहत गिरफ्तार कराना चाहती है, जबकि केजरीवाल के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है।
उन्होंने एक रुपये का भी भ्रष्टाचार नहीं किया है। सीएम अरविंद केजरीवाल खुद बता चुके हैं कि वो जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं। बशर्तें, ईडी दफ्तर में पेश होने से पहले ईडी उनके सवाल को जवाब दे दे। आप नेताओं यह भी कहना है कि ईडी का यह समन भी पिछले समन की तरह गैर कानूनी है। उन्होंने इसे वापस लेने की मांग की थी।




















